उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिव गोपाल बोले, 2 फरवरी को बैठक के बाद रेल हड़ताल की तिथि का होगा एलान - restoration of old pension

लखनऊ के एक कार्यक्रम में पहुंचे शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि दो फरवरी को पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Restoration) मंच की बैठक होगी. इसके बाद हड़ताल की तिथि तय कर दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 10:11 PM IST

लखनऊ: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के केंद्रीय महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चरणबद्ध कई आंदोलन किए जा चुके हैं. 8 से 11 जनवरी तक भूख हड़ताल इसी का हिस्सा था. अब पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रस्तावित हड़ताल की रूपरेखा तैयार हो गई है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास 31 जनवरी तक समय है. दो फरवरी को पुरानी पेंशन बहाली मंच की बैठक होगी. इसी बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रस्तावित हड़ताल की तिथि तय कर दी जाएगी. इस निर्णायक आंदोलन में युवाओं की मुख्य भूमिका होगी.

लखनऊ के यूरोपियन क्लब में शनिवार को आयोजित मंडलीय यूथ कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि रेलवे सहित सभी केंद्रीय और राज्य सरकार के विभागों में युवाओं की सहभागिता बढ़ी है. आज रेलवे में ही 12.26 लाख कर्मचारियों में से नौ लाख कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था से वंचित हैं. आने वाले समय में ऐसे युवा कर्मचारियों की सहभागिता और बढ़ेगी. ऐसे में इन युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए अब पुरानी पेंशन बहाली जरूरी हो गई है. इस मौके पर एनआरएमयू के मंडल मंत्री आरके पांडेय ने कहा कि वर्तमान में श्रमिक विरोधी लड़ाइयां युवाओं की हैं और यह उनको ही लड़नी होगी. महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने रेलवे कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया.

इसे भी पढ़े-पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लखनऊ में हुंकार रैली आज, कई विभागों के कर्मचारी होंगे शामिल


रोककर चलाई जाएगी लखनऊ-आगरा इंटरसिटी:पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के ऐशबाग-मानकनगर खंड पर पैदल उपरिगामी पुल को ध्वस्त कर दिया गया है. इसके चलते कई ट्रेनों को रि-शिड्यूलिंग किया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि जिन ट्रेनों को विलंब से चलाया जाएगा. उनमें ट्रेन नंबर 12179 लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 22 जनवरी को, लखनऊ जंक्शन से 65 मिनट रि-शिड्यूल यानी रोककर चलाई जाएगी.

25 जनवरी से चलेगी अयोध्या-लखनऊ मेमू स्पेशल:अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन अयोध्या से लखनऊ के बीच एक मेमू स्पेशल ट्रेन 25 जनवरी से चलाने जा रहा है. ट्रेन संख्या 04203 अयोध्या-लखनऊ मेमू स्पेशल 25 जनवरी से सुबह 5:45 बजे चलकर चारबाग सुबह 9:10 बजे पहुंचेगी. वापसी में 04204 चारबाग से शाम 5:25 बजे चलकर अयोध्या रात 9:10 बजे पहुंचेगी.

यह भी पढ़े-48 साल पहले हुई रेल की हड़ताल को किया गया याद, पुरानी पेंशन पर एकजुट रहने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details