लखनऊ: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के केंद्रीय महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चरणबद्ध कई आंदोलन किए जा चुके हैं. 8 से 11 जनवरी तक भूख हड़ताल इसी का हिस्सा था. अब पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रस्तावित हड़ताल की रूपरेखा तैयार हो गई है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास 31 जनवरी तक समय है. दो फरवरी को पुरानी पेंशन बहाली मंच की बैठक होगी. इसी बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रस्तावित हड़ताल की तिथि तय कर दी जाएगी. इस निर्णायक आंदोलन में युवाओं की मुख्य भूमिका होगी.
लखनऊ के यूरोपियन क्लब में शनिवार को आयोजित मंडलीय यूथ कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि रेलवे सहित सभी केंद्रीय और राज्य सरकार के विभागों में युवाओं की सहभागिता बढ़ी है. आज रेलवे में ही 12.26 लाख कर्मचारियों में से नौ लाख कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था से वंचित हैं. आने वाले समय में ऐसे युवा कर्मचारियों की सहभागिता और बढ़ेगी. ऐसे में इन युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए अब पुरानी पेंशन बहाली जरूरी हो गई है. इस मौके पर एनआरएमयू के मंडल मंत्री आरके पांडेय ने कहा कि वर्तमान में श्रमिक विरोधी लड़ाइयां युवाओं की हैं और यह उनको ही लड़नी होगी. महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने रेलवे कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया.