जयपुर: राजधानी जयपुर में युवाओं को आध्यात्म और श्रीमद्भगवद्गीता से जोड़ने के लिए एक वर्षीय अखंड शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इस महायज्ञ के दौरान श्रीमद्भागवत कथा, नौ दिवसीय श्री देवी भागवत कथा, श्री राम कथा, शिव महापुराण कथा और संगीत में भक्तमाल की कथा का भी आयोजन होगा. वहीं, हर दिन महामृत्युंजय जाप और 51 हजार विराट दीप यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. खास बात ये है कि यज्ञ में बैठने वाले यजमान के लिए भारतीय परिधान अनिवार्य किया गया है.
धर्म शास्त्रों में यज्ञ को श्रेष्ठ कर्म माना गया है. वहीं, वर्तमान परिस्थितियों में यज्ञ को पर्यावरण और वातावरण को शुद्ध करने के नजरिए से भी देखा जाता है. इसी भाव के साथ युवाओं को आध्यात्म के साथ जोड़ने के लिए छोटी काशी में पहली बार 365 दिन शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर के बनी पार्क स्थित शांति जीवन भवन में संतोष सागर महाराज के सानिध्य में इस एक वर्षीय महायज्ञ को शुरू किया गया है. जिसमें हर दिन अलग-अलग यजमान को आमंत्रित किया जाएगा.
इस संबंध में संतोष सागर महाराज ने बताया कि प्राचीन समय में सनातन धर्म में तीन तरह के विशेष यज्ञ (वाजपेई यज्ञ, अश्वमेध यज्ञ और राजसु यज्ञ) हुआ करते थे. धीरे-धीरे लोग इन यज्ञों का नाम भी भूलने लगे हैं. इसलिए इन तीनों यज्ञों को आधार मानते हुए शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जो 365 दिन चलेगा.