मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के निर्देश के बाद श्योपुर में प्रशासन का एक्शन, दुकान मेंं भारी मात्रा में भर रखी थी ये चीज - SHEOPUR ILLEGAL PESTICIDE

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में अवैध भंडारण करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद कृषि विभाग ने श्योपुर में अमानक कीटनाशक दवाओं के भंडारण हाउस को सील करने की बड़ी कार्रवाई की है.

PESTICIDE STORAGE WAREHOUSE SEALED
अवैध कीटनाशक दवा स्टोरेज हाउस में जड़ा ताला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 10:28 AM IST

श्योपुर: फसलों की अवैध दवाओं और उर्वरक पर श्योपुर कृषि विभाग ने कार्रवाई की है. श्योपुर कृषि विभाग ने फसलों की अमानक दवाओं के एक भंडार गृह को सील कर दिया है. इस कार्रवाई में कृषि विभाग ने लाखों रुपए की अवैध दवाओं को जब्त किया है. बता दें कि मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव का सख्त आदेश था कि अवैध कीटनाशक दवाओं के भंडारण पर कड़ी कार्रवाई की जाए, जिसके बाद श्योपुर में मंगलवार को यह कार्रवाई की गई है.

श्योपुर में भारी मात्रा में अवैध कीटनाशक दवा जब्त (ETV Bharat)

गोदाम को किया गया सील

श्योपुर कृषि विभाग के सहायक संचालक अधिकारी भुवनेश कुमार शाक्य ने बताया, " सूचना मिली थी कि अवैध कीटनाशक दवाओं का भंडारण किया गया है. जिसके आधार पर इस गोदाम को चेक किया. जिसमें ये पाया गया कि लाइसेंस में जो अधिकार पत्र नहीं है, वैसे भी कुछ प्रोडक्ट पाए गए हैं, जो अवैध की श्रेणी में है. उनकी जांच की जाएगी. फिलहाल जब्ती नामा बना रहे हैं, जिसके बाद इस गोदाम को सील कर दिया है. जांच के आधार पर जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी की जाएगी."

ये भी पढे़ं

मुरैना में अवैध पटाखा फैक्टरी पर पुलिस का एक्शन, महिला सहित 2 गिरफ्तार

कैलाश विजयवर्गीय की वार्निंग से डरी पुलिस, मादक पदार्थों तस्करों के घरों पर दी दबिश

अवैध भंडारण पर होगी सख्त कार्रवाई

कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी शरद रघुवंशी ने बताया, " लगातार जिले में अवैध और डुप्लीकेट दवाओं को मार्केट मे बेचे जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी. उसके बाद यह कार्रवाई की गई है. आगे भी कीटनाशक दवाओं के अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details