नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज तीसरी बार शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शहला राशिद को भी आमंत्रित किया गया है. इसको लेकर शहला राशिद ने अपने एक्स हैंडल पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है कि आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीसरी बार देश की सेवा करने की शपथ लेने के अवसर पर इतिहास बनते देखने के लिए आमंत्रित किया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है. यह जीवन में एक बार होने वाली घटना है, जब इतने बड़े लोकतंत्र के नेता को तीसरी बार सेवा करने का जनादेश मिलता है. इस्लाम में अंक ‘3’ को भी शुभ अंक माना जाता है, इसलिए यह एक अच्छा शगुन है. एक सफल कार्यकाल के लिए दुआ जो भारत को विकसित भारत बनने के और करीब ले जाएगा.
बता दें कि शहला राशिद वर्ष 2015 में जेएनयू छात्र संघ की उपाध्यक्ष चुनी गई थी, तब वह वामपंथी छात्र संगठन आइसा की कार्यकर्ता थीं. शहला राशिद जब जेएनयू छात्रसंघ की उपाध्यक्ष चुनी गई थी उस समय कन्हैया कुमार जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए थे. कन्हैया कुमार ने हाल ही में दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा है, जबकि उस समय के जनरल सेक्रेटरी रहे रामा नागा भी राजनीति में नहीं हैं. साथ ही संयुक्त सचिव रईस सौरव शर्मा और जेएनयू में ही असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं.