नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो ऑटो से चोरियों को अंजाम दिया करते थे. शाहदरा जिला अंतर्गत मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने इन दोनों चोरों के पास से ऑटो रिक्शा बरामद किया है जिसका अपराध करने में इस्तेमाल किया जाता था.
इन दोनों आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी, इन्होंने नत्थू कालोनी चौक इलाके में 1 मई को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर इन दोनों को सीमापुरी इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक नत्थू कालोनी चौक पर 1 मई, 2024 को चोरी हुई थी जिसके बारे में एमएस पार्क थाने में शिकायत दर्ज करवायी गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. जिसमें एएसआई सतपाल, एएसआई कुलदीप, हेड कांस्टेबल अनुज और हेड कांस्टेबल प्रदीप को शामिल रहे. इस टीम को गुप्त सूचना मिली कि 1 मई को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर सीमापुरी इलाके में श्मशान घाट के पास खड़े ऑटो रिक्शा में मौजूद हैं. इसके बाद पुलिस ने तुरंत सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ दबिश दी और उनको दबोच लिया गया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन निवासी जगतपुरी, शाहदरा, दिल्ली और साकिर निवासी अशोक नगर, गाजियाबाद, यूपी के रूप में की गई है. दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ की गई जिसके बाद उन्होंने नत्थू कालोनी चौक की चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात को कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद घटनास्थल से ऑटो रिक्शा को बरामद कर लिया है जिसका क्राइम में इस्तेमाल होता था.
पुलिस जांच में पता चला कि चोरी के माल को एक रिसीवर नरेश कुमार खरीदता था. पुलिस ने रिसीवर नरेश कुमार निवासी बृज विहार, गाजियाबाद, यूपी के कब्जे से एक सोने की चेन, तीन अंगूठियां और दो कान की बालियां भी बरामद की हैं. यह सभी चोरी की हैं. इन सभी को आरोपी अमन के भाई पारस शर्मा निवासी जगतपुरी, शाहदरा, दिल्ली की निशानदेही पर रिसीवर से बरामद किया गया.
पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मामले में शामिल अन्य दो व्यक्तियों को भी पकड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है. आरोपी अमन (जगतपुरी, शाहदरा) के खिलाफ पिछली 12 आपराधिक संलिप्तताएं मिली हैं जबकि दूसरे आरोपी साकिर (अशोक नगर, गाजियाबाद) के खिलाफ 4 संलिप्तताएं हैं.
ये भी पढ़ें:मोती नगर में युवक को किडनैप कर बंधक बनाकर 3 दिन तक पीटा, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-नोएडा में तेज रफ्तार BMW कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल