नई दिल्ली:शाहदरा जिले की साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कर मोटी कमाई का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने राजस्थान से दो ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक होंडा सिटी कार और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजस्थान के जयपुर निवासी कुलदीप मीणा और सीकर निवासी विश्वनाथ प्रताप के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया की 31 मई को साइबर पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी.शिकायतकर्ता राजेश ने बताया कि इंटरनेट पर उन्हें एक पोर्टल मिला, जिसमें ऑनलाइन इन्वेस्ट कर मोटी कमाई की जानकारी दी गई थी. उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो उन्हें इन्वेस्ट का झांसा दिया गया, ट्रेंडिंग एप डाउनलोड कराई गई . वह उनकी बातों में आ गए और 7 लाख 50 हजार की ठगी का शिकार हो गए.
शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.जांच के लिए इंस्पेक्टर मनीष कुमार वर्मा (एसएचओ/पीएस साइबर, शाहदरा) के नेतृत्व में एसआई श्वेता शर्मा, एचसी अनुज, एचसी विकास, डब्ल्यू/एचसी सोनिया, कॉन्स्टेबल सौरभ, एसएचडी और कॉन्स्टेबल मनीष की एक टीम का गठन किया गया. टीम ने बैंक खातों की जांच की जिसमें धोखाधड़ी की राशि हस्तांतरित की गई थी. कथित बैंक खाता जैसलमेर में पाया गया था, जांच के दौरान, कथित एयू बैंक खाते से जुड़े एक ऑनलाइन लेनदेन के आईपी लॉग से जुड़े एक मोबाइल नंबर की पहचान की गई थी. जब यह मोबाइल नंबर बंद पाया गया, तो इससे जुड़ा आईएमईआई नंबर सक्रिय था और उसी आईएमईआई पर एक अन्य सिम कार्ड सक्रिय पाया गया. तकनीकी निगरानी का उपयोग करते हुए, अधिकारियों ने जयपुर, राजस्थान में दो आरोपी कुलदीप मीणा और विश्वनाथ प्रताप को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक होंडा सिटी कार बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें-नोएडा में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 33.92 लाख ठगी, पीड़ित ने गंवाई जिंदगी भर की कमाई - Cyber Fraud Of 34 Lakh In Noida