हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लड़कियां बन पहले बातों में उलझाते, फिर न्यूड कॉल कर वीडियो रिकॉर्ड करते, नूंह पुलिस ने किया सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश - SEXTORSION GANG BUSTED IN NUH

Sextorsion Gang Busted in Nuh: नूंह पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गिरोह से जुड़े 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की.

Sextorsion Gang Busted in Nuh
Sextorsion Gang Busted in Nuh (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 27, 2024, 2:26 PM IST

नूंह: पुन्हाना सीआईए पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गिरोह से जुड़े दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. दोनों फर्जी सिम कार्डों का इस्तेमाल कर लड़कियों के नाम से व्हाट्सएप अकाउंट बनाते. उस पर सुंदर लड़कियों की तस्वीर लगाते और लोगों को धोखा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल, तीन फर्जी सिम कार्ड और व्हाट्सएप अकाउंट से कुछ लोगों के साथ की गई चैटिंग समेत अश्लील वीडियो बरामद किया है.

नूंह में सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश: आरोपियों की पहचान शकील और आसिफ के रूप में हुई है. आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी सूरज ने बताया कि शकील और आसिफ दोनों ने अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप पर फर्जी लड़कियों की तस्वीर लगाई हुई थी. वो लोगों से लड़की बनकर बात करते थे. जब लोग इनके झांसे में आ जाते तो ये वीडियो कॉल कर उन्हें अश्लील वीडियो दिखाते और उनकी न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते. इस तरह आरोपी लोगों को शिकार बनाकर मन चाहे रुपये ऐंठते थे.

लड़कियां बन पहले बातों में उलझाते, फिर न्यूड कॉल कर वीडियो रिकॉर्ड करते (Etv Bharat)

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार: दोनों नूंह के बढ़ा गांव के पानी के चैंबर पर बने कमरे में बैठ कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को काबू कर लिया. पुन्हाना सीआईए पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड साइबर ठगों को उपलब्ध करवाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान राजस्थान के कचनेर निवासी अब्दुल और नूंह के शाहरुख के रूप में हुई है.

न्यायिक हिरासत में चारों आरोपी: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 मोबाइल फोन व 6 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं. नूंह साइबर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी सूरज ने बताया कि शकील और शाहरुख दोनों मिलकर कई राज्यों की विभिन्न टेलीफोन कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटरों, डीलरों से मिलीभगत करके फर्जी सिम कार्ड एक्टिवेट कराकर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाने का कार्य करते हैं. इनके तार कहां तक फैले हैं. इस बात का पता लगाया जा रहा है. चारों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में अपहरण और गैंगरेप के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली - ENCOUNTER WITH GANGRAPE ACCUSED

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में बेखौफ बदमाशों की करतूत, जिम से आ रहे युवकों पर की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत - FIRING IN YAMUNANAGAR

ABOUT THE AUTHOR

...view details