दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली के वेलकम इलाके में दो गुटों के बीच 60 राउंड से ज्यादा फायरिंग, बालकनी में खड़ी लड़की को लगी गोली - FIRING IN MUTUAL ENMITY

- वेलकम इलाके में दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग - झगड़ा देख रही लड़की को लगी गोली - जींस कार्यबारियों के बीच झगड़ा

delhi news
दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 20, 2024, 7:07 AM IST

Updated : Oct 20, 2024, 7:23 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके के राजा मार्केट में दो जींस कार्यबारियों के बीच हुए झगड़े में जमकर फायरिंग हुई. जिससे बालकनी में खड़ी एक लड़की को गोली लगने से घायल हो गई. घायल लड़की को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहें है. ताकि फायरिंग में शामिल लोगों की पहचान की जा सके.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया की शनिवार देर शाम राजा मार्केट में झगड़े और फायरिंग की सूचना वेलकम थाना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. जहां पर कई खाली कारतूस बरामद हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि झगड़ा देख रही एक लड़की को गोली लगी है. उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच में पता चला कि जींस के थोक विक्रेताओं के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े में दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हूई थी.

दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग (ETV Bharat)

स्थानीय लोगों का कहना है कि राजा मार्केट में जींस कारोबारी के बीच अक्सर झगड़ा और मारपीट होता रहता है. शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है, बल्कि मामले को रफा दफा कर देती है. शनिवार को हुए झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से तकरीबन 60 राउंड फायरिंग की गई है. बहरहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खांगाला जा रहा है. ताकि आरोपियों की पहचान हो सके.

ये भी पढ़ें:दिल्ली के वेलकम इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या, मृतक के भाई ने कही ये बात

Last Updated : Oct 20, 2024, 7:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details