टोंक. जिले के मालपुरा उपखंड के सिंधोलिया गांव में ग्रेनाइट खान पर ग्रामीण और खान संचालक के बीच विवाद हो गया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण के बीच लाठीभाटा जंग हुई, जिसमें एडिशनल एसपी मालपुर सहित लगभग 12 पुलिस वाले घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया गया. घटना के बाद मौके पर आसपास के थानों के साथ ही जिला मुख्यालय से जाप्ता भेजा गया है. फिलहाल गांव में भारी मात्रा में पुलिस का जाप्ता मौजूद है.
एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंधोलिया गांव में एक माइंस पर ग्रामीण और खान संचालन के बीच विवाद हो गया. मौके पर पुलिस पहुंची. यहां ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचते ही पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में उन्हें भी चोट लगी है. वहीं, करीब 12 पुलिसकर्मी भी इस घटना में घायल हुए हैं. इस मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.