उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस विभाग में बंपर तबादले, 3 इंस्पेक्टर और 43 दरोगाओं का हुआ ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट - Uttarakhand Police Transfers - UTTARAKHAND POLICE TRANSFERS

Transfer of Police Officers in Haridwar हरिद्वार पुलिस विभाग में बंपर तबादले हुए हैं. एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने 46 पुलिस अधिकारियों को तबादला किया है. 18 दरोगाओं को पुलिस लाइन से थानों और कोतवाली में तैनाती दी गई है. इस खबर में जानिए किस इंस्पेक्टर को और किस दरोगा को कहां मिली नई तैनाती

Transfer of Police Officers in Haridwar
हरिद्वार पुलिस ट्रांसफर समाचार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 24, 2024, 10:14 AM IST

हरिद्वार:हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा थाना क्षेत्र के उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है. इनमें महिला उपनिरीक्षक भी शामिल हैं. दरअसल हरिद्वार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. एक तरफ दिन दहाड़े ज्वैलरी शोरूम में 5 करोड़ की डकैती पड़ी, तो चेन स्नैचिंग की घटनाएं भी हुई हैं.

हरिद्वार में इंस्पेक्टर और दरोगाओं का तबादला:एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने तीन इंस्पेक्टरों सहित 43 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है. इसमें सीआईयू हरिद्वार के प्रभारी ऐश्वर्य पाल को गंगनहर कोतवाली का इंचार्ज बनाया गया है.

इंस्पेक्टर की तबादला सूची (Photo- Haridwar Police)

साइबर सेल के प्रभारी की जिम्मेदारी देख रहे दिग्पाल कोहली को सीआईयू की जिम्मेदारी दी गई है. उप निरीक्षकों यानी दरोगाओं के भी ट्रांसफर हुए हैं. इनमें से 18 उपनिरीक्षक को SSP ने पुलिस लाइन से थाने, कोतवाली भेजा है.

दरोगाओं की तबादला सूची (Photo- Haridwar Police)

एसएसपी ने किया ट्रांसफर:आपको बता दें कि इससे पहले हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कई थाना कोतवालियों में फेरबदल किया था. उसमें सात इंस्पेक्टर और आठ सब इंस्पेक्टरों को इधर से उधर भेजा गया था. जिसमें डकैती की वारदात के बाद रेल चौकी प्रभारी को भी हटाया गया था. उन्हें ज्वालापुर कोतवाली में भेज दिया गया था.

दरोगाओं की तबादला सूची (Photo- Haridwar Police)

इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा के गैर जनपद तबादले के बाद खाली चल रहे मंगलौर में इंस्पेक्टर शांति कुमार को प्रभारी निरीक्षक बनाया गया था. वहीं एसएसपी के वाचक इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी को रानीपुर कोतवाली प्रभारी और एएनटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट को रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी बना कर भेजा गया था. अब एसएसपी ने फिर से 3 इंस्पेक्टरों और 43 दरोगाओं का तबादला किया है.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details