उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशे की हालत में महिला के घर घुसा दरोगा, शोर मचने पर टोपी छोड़कर भागा, पीड़ित ने कहा-न्याय नहीं मिला तो जान दे दूंगी - खाकी हुई दागदार

Amethi: अमेठी में दरोगा की टोपी लेकर एसपी (Amethi SP) के पास पहुंची एससी महिला (sc women), बोली- साहब आधी रात को पुलिस वालों ने शराब के नशे में अश्लील हरकत की (Policemen did obscene acts), बेटी की पिटाई कर मोबाइल छीना. साथ पीड़ित ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो जान दे दूंगी.

Drunk policemen embarrassed
नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने किया शर्मसार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 10:30 PM IST

अमेठी में वर्दी में लगा दाग

अमेठी:जिले में अनुसूचित जाति की महिला ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि नशे में धुत इंस्पेक्टर और कई पुलिसकर्मियों ने आधी रात उसके घर में घुसकर महिला और उसकी बेटी के संग अश्लील हरकत की. विरोध करने पर मोबाइल भी छीन लिए. इस दौरान इंस्पेक्टर की टोपी उसके घर में छूट गई. पीड़िात सबूत को तौर पर टोपी लेकर पुलिस अधीक्षक के पास न्याय मांगने के लिए पहुंची. महिला की शिकायत पर पूरे मामले की जांच सीओ गौरीगंज को सौंपी है.

खाकी हुई दागदार:जामो थाना इालके की रहने वाली एक महिला ने एसपी को दी लिखित में आरोप लगाया है कि 3 मार्च की रात्रि शराब के नशे में दरोगा विवेक सिंह, सिपाही नवनीत सिंह सहित कई पुलिस वाले उसके घर में घुस गए. इसके बाद उसके कपड़े फाड़कर इज्जत लूटने की कोशिश करने लगे. शोर मचाने पर घर में मौजूद बेटी बचाने के लिए आगे आई. जिसके बाद मेरे साथ पुलिस कर्मियों ने मारपीट भी की और बेटी का मोबाइल छीन लिए. घटना के समय घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं थे. लेकिन तभी पड़ोस के लोगों के आने से वो लोग भाग खड़े हुए. इस घटना के दौरान आरोपी दरोगा अपनी टोपी भूल गया. पीड़ित ने न्याय नहीं मिलने पर जान देने की चेतावनी भी दी है.

SP ने दिए जांच के आदेश:पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप सिंह ने बताया कि जनसुनवाई के समय एक महिला पेश हुई थी. जिसका आरोप था कि कुछ पुलिसकर्मियों की ओर से उसके साथ बदतमीजी की गई थी. संबंधित सीओ को जांच दे दी गई है. जांच के बाद जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः यूपी में भ्रष्टाचार; औरैया में जो ट्रक जल गया, झांसी में वही फर्राटा भरते मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details