सिवनी :जिले के आदिवासी बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र लखनादौन की जनपद पंचायत घंसौर की ग्राम पंचायत फुल्हेरा के केवलारी में ग्रामीण सड़क नहीं बनने से परेशान हैं. साल 2014 में गांव में सड़क बनाने की स्वीकृति मिली थी. लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन सकी है. पंच परमेश्वर योजना के तहत रोड स्वीकृत होने के बाद भी अभी तक नहीं बनने से ग्रामीण निराश हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कई जगहों पर शिकायतें की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. 10 साल पहले रोड स्वीकृत हुआ लेकिन ग्रामीण रोड बनाने की मांग इससे पहले सालों से करते आ रहे हैं.
पंच परमेश्वर ना बचा पाए सड़क, रातों रात गायब हुई 10 साल पहले योजना में बनी रोड - PANCH PARMESHWAR YOJANA
सिवनी के केवलारी के ग्रामीण सालों से सड़क का इंतजार कर रहे हैं. नेता, अफसर सभी जगह मांग की, कहीं सुनवाई नहीं.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 18, 2024, 3:41 PM IST
|Updated : Nov 18, 2024, 3:55 PM IST
ग्रामीणों का कहना है कि रोड बनाने के लिए पंच परमेश्वर योजना के तहत राशि स्वीकृत हुई थी. लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं दिखा. इसकी शिकायत लगातार ग्रामीणों ने जनपद पंचायत घंसौर से लेकर विधायक, सांसद और आला अधिकारियों से की. लेकिन ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन ही हाथ लगा. इस मामले में पंचायत सचिव सुनील झरिया का कहना है "2014 में ग्राम केवलारी में सीसी रोड की राशि का आहरण किया गया था, उस स्थान पर निर्माण कार्य नहीं किया गया. जिसके कारण केवलारी ग्राम के उस स्थान पर अब किसी भी प्रकार की योजना से सड़क निर्माण कार्य नहीं कराया जा सकता."
- रीवा में अजब गांव का गजब प्रस्ताव, ग्रामीणों ने चुनौती देते हुए रखा 5 हजार का इनाम
- आजादी के 77 साल बाद राजगढ़ जिले के इस गांव में पहली बार बन रही सड़क, खुशी से झूम रहे ग्रामीण
बारिश के दौरान गलियों में कीचड़ ही कीचड़
ग्रामीण मान सिंह धुर्वे का कहना है कि गांव के लोग अब भी सड़क का इंतजार ही कर रहे हैं. ग्रामीण संजय का कहना है कि अब खराब सड़क पर चलना वे लोग अपनी नियति मानने लगे हैं. बारिश के दिनों गांव की गलियों में चलना मुश्किल हो जाता है. गांव में मूलभूत सुविधाओं का भी यही हाल है. सड़क नहीं बनने से गांव में 108 एंबुलेंस भी नहीं आ पाती. स्कूल जाने वाले बच्चे बारिश के दिनों में घर में ही रहते हैं.