उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ की ट्रैवल एजेंसी से 4.65 करोड़ की ठगी, थाईलैंड ट्रिप पर 1070 लोगों को भेजा, दो गिरफ्तार - CHEATING WORTH CRORES TRAVEL AGENCY

ठगी के आरोपी नोएडा की बैंक फाइनेंस सर्विसेज कंपनी के सीईओ समीर मुस्तखान दीवान और प्रबंध निदेशक वरुण कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat
ट्रैवल कंपनी से करोड़ों की ठगी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 4:41 PM IST

मेरठ: यूपी के मेरठ में ट्रैवल कंपनी के साथ की गई करोड़ों की ठगी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. मेरठ के एक ट्रैवल एजेंसी संचालक से 1070 लोगों को थाईलैंड ट्रिप पर भेजकर 4.65 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई है. इस पूरे मामले में थाना जानी में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद जानी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कम्पनी के सीईओ समीर मुस्तखान दीवान और प्रबंध निदेशक वरुण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि मेरठ के बागपत रोड स्थित ग्रीनवुड कॉलोनी निवासी अंकित कुमार गुप्ता की एकेजी ट्रैवल्स के नाम से कंपनी है. उन्होंने थाने में शिकायत की थी कि 3 जून 2024 को उनकी कंपनी की नोएडा सेक्टर-58 की एजेड बैंक फाइनेंस सर्विसेज कंपनी के साथ वॉट्सऐप और ईमेल के जरिए व्यापारिक डील हुई थी. जिसमें नोएडा की कंपनी से एजेड कंपनी ने थाईलैंड ट्रिप के संबंध में संपर्क किया था. दोनों कंपनियों के बीच हुई व्यापारिक डील के तहत करीब 1200 लोगों को थाईलैंड ट्रिप पर भेजना तय हुआ. जिसमें हर व्यक्ति का खर्च 43,500 रुपये तय हुआ. 26, 27 और 28 जून को 1070 लोगों को थाईलैंड ट्रिप के लिये भेजा गया. इसमें 4,65,45,000 रुपए का पूरा खर्च एकेजी ट्रेवल एजेंट अंकित कुमार गुप्ता ने किया.

3 जून 2024 को एकेजी एजेड कंपनी को वॉट्सऐप पर नोएडा की कम्पनी ने उन्हें कोटेशन भेजी. एडवांस पेमेंट के रूप में कंपनी की ओर से 10 जून को 4.49 लाख रुपए डिजिटल भुगतान उनके खाते में दिखाया गया. जबकि कोई रकम उनके खाते में ट्रांसफर नहीं हुई. आरोप लगा कि, नोएडा की कंपनी ने उनकी रकम हड़प ली. बकाया धनराशि 30 जून को देना तय हुआ था, लेकिन थाईलैंड से सभी यात्रियों के वापस आने के बाद भी एजेड कंपनी ने भुगतान नहीं किया. कंपनी से बकाया रुपये की मांग की गई लेकिन भुगतान नहीं किया गया. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जानी थाना में एक शिकायत दर्ज हुई थी. जिसमें नोएडा की एजेट कंपनी की ओर से मेरठ की एजेंट ट्रैवल कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. दोनों के बीच पैसों के लेनदेन का विवाद चल रहा था. जिसके चलते पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनसे पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें:विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 80 लाख की ठगी, तीन साइबर ठग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details