सीहोर। गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत की गई है. इसके अंतर्गत गरीब और जरूरतमंद 10 रुपए में पेट भर भोजन कर सकते है. इस योजना के शुरू होने से गरीबों को कम पैसों में भरपेट भोजन उपलब्ध हो रहा था और वे अपना गुजारा कर रहे थे. लेकिन अब यह योजना दम तोड़ती नजर आ रहा है. सीहोर नगर की दीनदयाल रसोई को ऐसा ग्रहण लगा है कि संचालक को ताला जड़ना पड़ गया.
क्या करें, नहीं मिल रही अनुदान राशि
नगर की दीनदयाल रसोई कई सालों से गरीबो को पेट भर भोजन उपलब्ध करा रही थी, लेकिन शासन की लापरवाही के चलते यह अब दम तोड़ चुकी है. संचालक प्रदीप शर्मा ने बताया "शासन की तरफ से जो अनुदान रसोई के संचालक को मिलनी थी, उसे विगत डेढ़ साल से नहीं दिया गया है और ये राशि 9 लाख तक पहुंच गई है. जिसके कारण मजबूरी में दीनदयाल रसोई बंद कर उसमें ताला जड़ना पड़ा."
ये भी पढ़ें: |