राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: एनएफएसए के पात्र परिवारों की एलपीजी आईडी की आधार और राशनकार्ड से सीडिंग 5 नवंबर से, मिलेगा सस्ता सिलेंडर - LPG ID SEEDING WITH AADHAAR

एलपीजी आईडी की आधार या राशनकार्ड से सीडिंग के लिए प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होगी. सीडिंग 30 नवंबर तक चलेगी.

LPG ID Seeding With Aadhaar
एलपीजी आईडी की आधार या राशनकार्ड से सीडिंग (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2024, 8:25 PM IST

जयपुर: रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों की एलपीजी आईडी को आधार या राशनकार्ड से सीडिंग का कार्य उचित मूल्य की दुकान पर पोस मशीन से 5 नवंबर से शुरू किया जाएगा. एलपीजी आईडी की सीडिंग के बाद ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध हो सकेगा. सीडिंग का यह कार्य 30 नवंबर तक चलेगा. यह जानकारी शनिवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने दी.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा बीपीएल श्रेणी के परिवारों को 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है. प्रधानमंत्री की पहल के कारण संभव हुई इस योजना का दायरा अब बढ़ाया गया और राज्य सरकार की ओर से सभी राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के लाभार्थी परिवारों को भी 450 रुपए में एलपीजी सिलेण्डर उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई थी.

पढ़ें:ईमित्र से प्रवासी श्रमिकों के बनेंगे राशन कार्ड, एनएफएसए लाभार्थियों को 15 अगस्त तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य - Ration cards of migrant workers

इस घोषणा के मद्देनजर एनएफएसए परिवारों की एलपीजी आईडी को उचित मूल्य दुकान पर पोस मशीन में सीडिंग का कार्य शुरू किया जा रहा है. योजना के तहत 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए विभागीय स्तर से पोस मशीन में प्रावधान विकसित किये जा चुके हैं. इसके लिए सभी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवार अपनी एलपीजी आईडी को राशनकार्ड और आधार कार्ड से उचित मूल्य दुकान पर सीडिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे.

पढ़ें:NFSA से जुड़े 6 लाख से अधिक परिवारों को 30 जून तक करवानी होगी ई-केवाईसी, वरना नहीं मिलेगा राशन - families associated with NFSA

विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों की एलपीजी आईडी को आधार/राशनकार्ड से सीडिंग का प्रावधान उचित मूल्य दुकान पर स्थित पोस मशीन के माध्यम से 5 नवंबर से 30 नवंबर तक वृहद् स्तर पर अभियान के रूप में संचालित किया जायेगा. इससे योजना के तहत 450 रुपए में गैस सिलेण्डर प्राप्त होने की सुनिश्चितता स्थानीय स्तर से ही संभव हो जायेगी. ऐसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के परिवार या उनके सदस्य जिनके आधार कार्डों की सीडिंग नहीं हुई है, उनको भी राहत देते हुए सरकार ने उचित मूल्य दुकान स्तर से ही पोस मशीन के माध्यम से आधार नम्बर सीडिंग का प्रावधान भी किया गया है. जिन लाभार्थियों की आधार कार्डों की सीडिंग नहीं हो पाई है, वे सभी लाभार्थी आधार कार्ड नम्बर की सीडिंग उचित मूल्य की दुकान पर करा सकते हैं.

पढ़ें:राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए 14 लाख से अधिक आवेदन, अप्रूवल के लिए करना होगा केंद्र की अनुमति का इंतजार

सुबीर कुमार ने बताया कि 5 से 30 नवंबर की अवधि के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय एवं भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में छूटे हुए लाभार्थियों की ई-केवाईसी भी उचित मूल्य दुकानदार द्वारा पोस मशीन से की जायेगी. सभी उचित मूल्य दुकानदार यह सुनिश्चित करेंगे कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवार के समस्त सदस्यों की आधारकार्ड, एलपीजी आईडी एवं ई-केवाईसी की सीडिंग की सुनिश्चितता के बाद ही गेहूं का वितरण लाभार्थियों को किया जाए, जिससे सभी एनएफएसए लाभार्थी योजना का लाभ उठा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details