बारां.जिले के अंता में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी कर रहे एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. ड्यूटी के दौरान ही युवक की तबीयत बिगड़ी, जिसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी. इसके बाद पहले उसे अंता और फिर कोटा अस्पताल लाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित किया गया. इस मामले में बारां की अंता थाना पुलिस कोटा पहुंच गई है. पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
12 बजे के बाद नहीं लगाई अटेंडेंस : सिक्योरिटी गार्ड के इंचार्ज पुरुषोत्तम मालव ने बताया कि भुवनेश धाकड़ (28) अंता के सर्राफा मार्केट में रहता था. दोपहर के समय ईमित्र का संचालन करता था और रात में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करता था. ये काम वो लंबे समय से कर रहा था. एटीएम की सिक्योरिटी के लिए व्हाट्सएप के जरिए अटेंडेंस ली जाती है, जिसमें हर घंटे में सिक्योरिटी गार्ड को अपनी लोकेशन से फोटो अपलोड करनी होती है. भुवनेश धाकड़ ने गुरुवार रात 12 बजे तक व्हाट्सएप ग्रुप पर अपनी अटेंडेंस लगाई, लेकिन 1 बजे के आसपास उसकी अटेंडेंस नहीं लगी. इस दौरान उसने अपने पिता को फोन किया और तबीयत खराब होने के संबंध में जानकारी दी.