पलामू:दुर्गा पूजा को लेकर पलामू जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. पलामू में 580 जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, वहीं कई जगहों पर क्यूआरटी की भी तैनाती की गई है. दुर्गा पूजा को लेकर मेदिनीनगर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है, वहीं स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर अलग-अलग समय पर आवाजाही रोकी गई है.
दुर्गा पूजा को लेकर पलामू पुलिस ने कंट्रोल रूम भी बनाया है और नंबर भी जारी किया है. पुलिस ने किसी भी व्यक्ति से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. सभी पंडालों में पुलिस बल के साथ-साथ महिला बल की भी तैनाती की गई है.
अंतरराज्यीय सीमा पर विशेश निगरानी रखी जा रही है. मेदिनीनगर, हुसैनाबाद, छतरपुर, लेस्लीगंज और बिश्रामपुर में एसडीपीओ के नेतृत्व में क्यूआरटी का गठन किया गया है. विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है.
सभी अनुमंडल क्षेत्रों में क्यूआरटी की तैनाती की गई है. सभी जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर निगरानी की जा रही है. ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. विसर्जन को लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली है और शांति समिति की बैठक भी हो चुकी है. - रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू
अस्पतालों में अतिरिक्तडॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी तैनात
स्वास्थ्य विभाग ने भी दुर्गा पूजा की तैयारी पूरी कर ली है. सभी थानों में एंबुलेंस और सभी अस्पतालों में अतिरिक्त डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए गए हैं. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है. सभी प्रखंड कार्यालयों में भी एक-एक एंबुलेंस और कंट्रोल रूम में एक-एक एंबुलेंस रखी गई है.