उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा में डूबे एलआईयू सिपाही का शव बरामद, कालसी तहसील क्षेत्र रहने वाले थे त्रेपन नेगी - SDRF RECOVERED BODY

देहरादून के कालसी तहसील क्षेत्र के रहने वाले थे त्रेपन सिंह नेगी. 28 अक्टूबर को गंगा में डूब गए थे.

SDRF RECOVERED BODY
एलआईयू सिपाही का शव बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 29, 2024, 2:12 PM IST

Updated : Oct 29, 2024, 2:18 PM IST

हरिद्वार:गंगा नदी में डूबे एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) के सिपाही त्रेपन सिंह नेगी का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है. बीते दिन से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. आज 29 अक्टूबर मंगलवार को सिपाही त्रेपन सिंह नेगी का शव गंगा के निकाला गया.

2006 बैच का सिपाही था त्रेपन सिंह नेगी:दरअसल, बीते दिन हरिद्वार कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि साल 2006 बैच के एलआईयू सिपाही त्रेपन सिंह नेगी जो मूल रूप से देहरादून के कालसी तहसील के ग्राम गांगरो के निवासी थे, गंगा के ठोकर नंबर 10 के पास दुर्घटनावश डूब गए हैं. सूचना मिलते ही हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जल पुलिस, स्थानीय पुलिस और राहत कर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा और खुद भी स्थिति का जायजा लिया.

कल से सिपाही त्रेपन सिंह नेगी की तलाश में जुटी हुई एसडीआरएफ की टीम: अंधेरा बढ़ने के कारण पहले दिन रेस्क्यू टीम को सर्च ऑपरेशन अस्थायी रूप से रोकना पड़ा. आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू किया और सिपाही का शव गंगा नदी से बरामद किया. एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया गंगा में लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया गया. इसके बाद आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने सिपाही के शव को गंगा नदी से बरामद कर लिया.

पढ़ें---

Last Updated : Oct 29, 2024, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details