उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में रात के अंधेरे में पहाड़ काटने का आरोप, एसडीएम ने अफसरों से मांगी रिपोर्ट - ILLEGAL MINING IN MUSSOORIE

मसूरी में बिना अनुमति पहाड़ काटने की शिकायत पर एसडीएम ने खनन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी.

Illegal mining in Mussoorie
मसूरी में रात के अंधेरे में पहाड़ काटने का आरोप (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 6 hours ago

Updated : 5 hours ago

मसूरीः विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मसूरी में रात के अंधेरे में पहाड़ काटकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोप पर्यावरणविद और प्रकृति प्रेमियों द्वारा लगाया गया है. आरोप है कि मसूरी माल रोड पर गढ़वाल टेरेस के सामने खड़े पहाड़ को काटने का काम किया जा रहा है. खास बात है कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा उस क्षेत्र में सीलिंग की कार्रवाई की गई है. वहीं शिकायत पर मसूरी एसडीएम ने खनन विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.

सामाजिक कार्यकर्ता ललित मोहन काला ने एसडीएम मसूरी को शिकायत पत्र देकर तत्काल प्रभाव से पहाड़ को काटने का काम और निर्माण को रोके जाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही पहाड़ को काटने का काम रोका नहीं गया और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेशभर के पर्यावरणविद् और प्रकृति प्रेमी जिलाधिकारी का घेराव करेंगे और वह मुख्य सचिव से भी शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की जाएगी. भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को मखौल उड़ाते हुए सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं.

मसूरी में बिना अनुमति पहाड़ काटने की शिकायत पर एसडीएम ने खनन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी (VIDEO-ETV Bharat)

वहीं एसडीएम मसूरी अनामिका सिंह ने कहा कि उनके द्वारा खनन विभाग के अधिकारियों से गढ़वाल टेरेस के सामने हो रहे खनन की रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. साथ ही उनके द्वारा अभी तक क्या कार्रवाई की गई है? इसका भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने कहा कि वह स्वयं मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर पालिका और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना करेंगी और अगर नियमों को उल्लंघन कर निर्माण कराया जा रहा होगा, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःमसूरी में दिलाराम स्टेट के मुख्य गेट पर ताला लगाने पर हंगामा, जमकर हुई नोक झोंक, जानिए पूरा मामला

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details