कुचामनसिटी :डीडवाना-कुचामन जिले के भूणी गांव के मूर्तिकारों को देश-प्रदेश में याद किया जाता है. इस गांव के मूर्तिकारों के हाथों के हुनर के मुरीद राजस्थान में ही नहीं, बल्कि देशभर में हैं. गांव के 300 से ज्यादा लोग, मूर्तिकला के व्यवसाय से जुड़े हैं, जो 40 से ज्यादा कारखानों में पत्थरों को तराश कर मूर्तियां बनाने में जुटे रहते हैं. इसके अलावा कई लोग घरों में भी छोटी मूर्तियां बनाकर अपना गुजारा करते हैं. यही वजह है कि भूणी गांव को मूर्तिकारों का गांव भी कहा जाता है.
पूर्वजों की मूर्तियां भी बनवाते हैं : मूर्तिकार ओम प्रकाश कुमावत बताते हैं कि मकराना के संगमरमर के अलावा ग्राहकों की मांग अनुसार ये कारीगर बिजोलिया के पत्थर, भैंसलाना के काले पत्थर, करौली के लाल पत्थर, जैसलमेर के सुनहरे पत्थर और पहाड़पुर के गुलाबी पत्थर से बेजोड़ मूर्तियां बनाते हैं. हिन्दू देवी-देवताओं के साथ ही यहां के कलाकार पत्थरों को जैन धर्म के तीर्थंकरों, महापुरुषों और शहीदों की मूर्तियों में बदल देते हैं. कई लोग अपने पूर्वजों की मूर्तियां भी बनवाते हैं. उनकी फोटो देखकर भूणी के कलाकार पत्थरों से हू-ब-हू वैसी ही मूर्ति तैयार कर देते हैं. इस गांव के हर गली मोहल्ले में काली माता, शिव परिवार, राम दरबार, हनुमान, राधा कृष्ण, स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की मूर्तियां बनाते हुए लोग मिल जाएंगे.
इसे भी पढ़ें.दो जून की रोटी की खातिर जिंदगी दांव पर, 5 साल में 24 हजार मजदूर आए सिलिकोसिस की चपेट में