बीकानेर. बीकानेर के जसरासर से थाना क्षेत्र में पुलिस थाने के लिए आवंटित जमीन को खुद की बताते हुए एक पक्ष के लोगों ने सोमवार को थाना अधिकारी के साथ धक्का मुक्की की और विवाद में थानाधिकारी के गले पर भी हाथ डाल दिया. दरअसल, पंचायत की ओर से जो जमीन पुलिस थाने के लिए एलॉट की गई है, उस जमीन को गांव के ही रहने वाले मूलाराम ने अपनी बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका लगाई.
यथा स्थिति पर स्टे :दरअसल, इस पूरे मामले में जिस जमीन को पुलिस थाने के लिए अलॉट किया गया था. उस जमीन का कब्जा पुलिस ने सीमा ज्ञान करवाने के बाद ले लिया और वहां पर तारबंदी करवाई, लेकिन इस दौरान मूलाराम ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई और हाईकोर्ट ने यथा स्थिति के आदेश दे दिए. सोमवार को मूलाराम अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और इस दौरान मौके पर थानाधिकारी संदीप पूनिया के साथ विवाद करते हुए मूलाराम के बेटे ने थानाधिकारी का कॉलर पकड़ लिया.