नई दिल्ली/नोएडा:सरिया व स्क्रैप माफिया रवि काना की पत्नी मधु को गैंगस्टर एक्ट में दिल्ली एयरपोर्ट से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. वह एक महीने तक बैंकॉक में फरारी काटने के बाद शुक्रवार सुबह वापस दिल्ली लौटी थी. जैसे ही वह एयरपोर्ट के एक्जिट गेट पर पहुंची, तभी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसको जांच के लिए रोक लिया. उसके खिलाफ गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस की सिफारिश पर लुक आउट नोटिस जारी किया गया था.
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा यह सूचना कमिश्नरेट पुलिस को दी गई. पुलिस ने उसको एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. नालेज पार्क कोतवाली पुलिस शनिवार को उसको मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी. रवि व उसके गिरोह के 16 लोगों के खिलाफ बीटा दो कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. जिसकी जांच वर्तमान में नालेज पार्क कोतवाली प्रभारी डॉ. विपिन कुमार द्वारा की जा रही है. गिरफ्तारी की पुष्टि साद मियां खां डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने की.