उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में 5 बारातियों की मौत, 3 घायल - CAR ACCIDENT IN ROORKEE

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए.

Scorpio car accident in roorkee
मंगलौर में अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 15, 2024, 6:48 AM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी लोग बाराती थे और मेरठ से रुड़की आ रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, बीते देर शाम दिल्ली-हरिद्वार हाईवे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार जैसे ही मंगलौर गुड़ मंडी के पास देवबंद तिराहे पर पहुंची तो वो हाइवे पर बने डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा होते ही कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

डिवाइडर से टकराई बारातियों से भरी स्कॉर्पियो (Video-ETV Bharat)

इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों कार से बाहर निकाल कर 108 के माध्यम से एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान 3 और घायलों की मौत हो गई.

वहीं, चिकित्सकों ने दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं, मृतकों में सूजल पुत्र सतीश निवासी अख्तियारपुर दौराला मेरठ, सोनू पुत्र मुकेश निवासी शाहपुर मेरठ, वंश पुत्र अमित निवासी अख्तियारपुर दौराला मेरठ, चौथे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, पांचवें का नाम सामने नहीं आया है.

बताया जा रहा है कि कार में उत्तर प्रदेश, मेरठ क्षेत्र के दौराला के लोग सवार थे और सभी लोग बाराती थे. बारात रुड़की के चंद्रपुरी मोहल्ले में आ रही थी. वहीं अन्य बारातियों ने बताया कि सभी अलग-अलग गाड़ियों में मेरठ से रुड़की जा रहे थे.एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मौके पर 2 लोगों की मौत हुई है और 4 घायलों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सभी लोग मेरठ से बारात में रुड़की आ रहे थे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details