शिवपुरी। महाआर्यमन सिंधिया अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट मांगने जनता के बीच जा रहे हैं. वे चुनावी अभियान में अपने पिता की मदद के लिए सड़कों पर उतरकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं. इस बीच महाआर्यमन का कोलारस में पहुंचने पर युवा कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ स्वागत किया. इस दौरान महाआर्यमन सिंधिया ने रोड शो भी किया. रोड शो के दौरान वे गाड़ी से उतरकर लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चले, फिर जनता को संबोधित किया. महाआर्यमन सिंधिया ने युवा संवाद के कार्यक्रम में शिरकत कर युवाओं से भी संवाद किया.
ट्रिपल इंजन फार्मूला
जनता को संबोधित करते हुए महाआर्यमन ने ट्रिपल इंजन का फार्मूला दिया. उन्होंने जनता से कहा कि 'आपके पास डबल नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार होगी. उसमें पहला इंजन केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी का, दूसरा इंजन प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव का और तीसरा इंजन सांसद बनने के बाद क्षेत्र में अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया. उन्होंने कहा कि जब ट्रिपल इंजन की सरकार होगी तो उसकी गति से क्षेत्र का विकास होगा.' महाआर्यमन सिंधिया ने इस दौरान उनके पिता द्वारा ग्वालियर में कम समय में बने एयरपोर्ट और गुना-शिवपुरी में बनने वाले एयरपोर्ट की बात युवाओं के बीच रखकर सरकार के विकास की गति से अवगत कराया.
हलवाई की दुकान पर खाया गुझिया
महाआर्यमन सिंधिया कोलारस कस्बे की मशहूर गुझिया खाने 'रत्ना हलवाई' की दुकान पर पहुंचे. जहां उन्होंने गुझिया का स्वाद चखा और उसकी तारीफ की. इस दौरान उन्होंने गुझिया के पैसे दिए, लेकिन बुजुर्ग रत्ना हलवाई ने पैसे लेने से इंकार किया, लेकिन महाआर्यमन सिंधिया ने पैसे देते हुए फिर कभी आने की बात कही और आगे निकल गए.