हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के स्कूलों में छुट्टी, सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान, बच्चों की हो गई मौज - HARYANA SCHOOLS HOLIDAY ANNOUNCED

हरियाणा के स्कूलों में सोमवार को छुट्टी रहेगी. हरियाणा सरकार ने छुट्टी का बड़ा ऐलान कर दिया है जिससे बच्चों की मौज हो गई है.

Schools will remain closed in Haryana on Monday Haryana Education Minister Mahipal Dhanda
हरियाणा के स्कूलों में छुट्टी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2025, 10:36 PM IST

जींद/रेवाड़ी/चंडीगढ़ :हरियाणा के स्कूलों में सोमवार को छुट्टी रहने वाली है. इसके लिए हरियाणा सरकार ने बड़ी घोषणा कर दी है. सरकार के इस बड़े ऐलान से स्कूली बच्चों की मौज हो गई है.

हरियाणा के स्कूलों में सोमवार को छुट्टी :हरियाणा के स्कूलों में सोमवार को छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. सरकार के ऐलान के मुताबिक राज्य के सारे सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सोमवार के दिन छुट्टी रहेगी. रेवाड़ी में जहां सीएम नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में मंच से इस बात का ऐलान किया गया तो वहीं जींद में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के मंच से भी हरियाणा के स्कूलों में छुट्टी रहने की घोषणा की गई है.

आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई :वहीं स्कूलों में छुट्टी की घोषणा के बाद रेवाड़ी के डीईओ ने जानकारी देते हुए कहा कि आदेश के मुताबिक सोमवार को जिले के सारे सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. अगर कोई स्कूल आदेश का पालन नहीं करता है तो ऐसे स्कूलों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

शिक्षा मंत्री का माइक चालू नहीं हुआ :वहीं जींद में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करने के बाद भाषण के दौरान शुरुआत में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का माइक ही चालू नहीं हो पाया. अधिकारी माइक को चालू करना भूल गए थे जिससे महिपाल ढांडा को कुछ देर के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद एक अफसर ने भागते-दौड़ते माइक को ठीक किया जिसके बाद उनका भाषण शुरू हो सका.

शिक्षा मंत्री का माइक चालू नहीं हुआ (Etv Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details