लखनऊः यूपी में यागी तूफान के चहते कई जिलों में भीषण बारिश हो रही है. ऐसे में कई जिलों के डीएम ने देर रात स्कूल बंद (School Holiday 2024)रखने का आदेश जारी कर दिया है. गुरुवार को जिन जिलों में स्कूल बंद (Schools Closed Today) रहेंगे उनमें संभल, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ समेत कई जिले शामिल हैं.
अलीगढ़ में जारी किया गया आज स्कूल बंद रखने का आदेश. (photo credit: aligarh administraion)
कई दिनों से हो रही बारिश: यूपी में बीते सप्ताह से बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है. यागी तूफान के चलते कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. इसी के चलते बीते सप्ताह से कई जिलों में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल बंद रखने के आदेश डीएम की ओर से जारी किए जा रहे हैं.
इन जिलों के डीएम ने फिर जारी किए आदेशः संभल जिले में शुक्रवार सुबह से हो रही अत्यधिक बारिश के चलते डीएम ने 19 सितंबर को कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए हैं. इसी तरह मेरठ के डीएम की ओर से भी 12वीं तक के स्कूल गुरुवार को बंद रखने के आदेश दिए हैं. हाथरस के डीएम की ओर से भी देर रात कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल खराब मौसम के चलते आज बंद रखने के फैसला किया गया है. वहीं, अलीगढ़ जिलाधिकारी विशाख जी ने सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. आगरा में भी लगातार हो रही वर्षा को लेकर सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. उधर, मथुरा और एटा में भी कक्षा 1 से 12वीं के स्कूल आज बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली CM बनने जा रहीं आतिशी की ससुराल बनारस में भी, ससुर BHU के पूर्व कुलपति रह चुके, बेहद शिक्षित है परिवार
ये भी पढ़ेंः यूपी में 24 घंटे 'यागी' तूफान का कहर; 11 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 43 में बिजली गिरने के आसार