बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बच्चों से भरी स्कूल बस और स्कॉर्पियो में आमने-सामने की टक्कर, सिवान में भीषण सड़क हादसा - ROAD ACCIDENT IN SIWAN

सिवान में स्कूल बस और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर हुई है. इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा छात्र सहित स्कॉर्पियो सवार जख्मी हुए हैं.

Road Accident In Siwan
सिवान में सड़क हादसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2024, 10:43 AM IST

Updated : Nov 25, 2024, 2:32 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में दर्दनाक हादसा हुआ है. स्कूल बस और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में एक दर्जन बच्चे और स्कोर्पियो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामला गुठनी थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दामोदरा गांव में प्राइवेट स्कूल है. जिसकी बस रोज की तरह बच्चों को लाने के लिए रवाना हुई थी. बस में करीब 30 बच्चे बैठे थे, वहीं बस जतौर बाजार के पास पहुंची ही थी की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी.

कैसे हुई स्कूल बस और स्कॉर्पियो की टक्कर?: उधर स्कॉर्पियो सवार घायलों ने बताया कि जिले के जीरादेई के बंसोपाली गांव से उत्तर प्रदेश के बलिया वो सभी बारात में गए थे. वो आज वहां से वापस आ रहे थे, उसी दौरान सुबह कोहरे और तेजरफ्तार की वजह से स्कूल बस से टक्कर हो गई. बता दें कि टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए हैं और उसमें सवार बाराती गंभीर रूप से घायल हैं.

तीन स्कॉर्पियो सवार की हालत नाजुक:इस भीषण हादसे में तीन लोगों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. वही स्कूल बस में सवार कुल 30 बच्चों में से एक दर्जन बच्चे घायल हैं. घटना के बाद स्कूल के बच्चे काफी डरे सहमे हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर गुठनी थाना पुलिस और 112 पुलिस की टीम पहुंच गई. सभी ने बच्चों को बस से बाहर निकाला और पास के पीएचसी में भर्ती कराया है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी: सिवान के गुठनी में स्कूल बस और स्कोर्पियो में टक्कर के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे लेकर गुठनी थाना प्रभारी ने बताया कि आमने-सामने की टक्कर हुई है. एक दर्जन के असपास बच्चों को मामूली चोट लगी है. वही स्कोर्पियो में सवार तीन-चार लोग गंम्भीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का इलाज पास के पीएचसी में चल रहा है.

"स्कूल बस और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में एक दर्जन बच्चे और स्कोर्पियो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है."-थाना प्रभारी, गुठनी

पढ़ें-सिवान में तेज रफ्तार का कहर, चुनावी ड्यूटी में आए होमगार्ड जवान की सड़क दुर्घटना में मौत - Accident in Siwan

Last Updated : Nov 25, 2024, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details