लखनऊ : शाहजहांपुर रूट पर दोहरीकरण और रोजा यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से निरस्त की गई लखनऊ जंक्शन-मेरठ इंटरसिटी एक्सप्रेस बहाल कर दी गई है. हालांकि इसके निरस्तीकरण को आगे की तारीखों में कर दिया गया है. अब नये आदेश के अनुसार, तीन से छह अगस्त 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस और दो से पांच अगस्त तक 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एक अगस्त को 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त किया गया था, अब इसको बहाल कर दिया गया है. हालांकि यह ट्रेन इस दिन 2 घंटा 15 मिनट की देरी से चलेगी. इसी तरह दो अगस्त को यह तीन घंटे की देरी से चलेगी. 31 जुलाई और एक अगस्त को निरस्त की गई 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस को बहाल कर दिया गया है.
स्पेशल ट्रेनों के फेरों में इजाफा :मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, यात्रियों की मांग पर 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल के फेरे बढ़ाए गए हैं. अब यह ट्रेन नौ अतिरिक्त फेरे लगाएगी. अब 03131 सियालदह-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26 और 31 अगस्त को भी चलेगी. 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल 4, 6, 11, 13, 18, 20, 25 व 27 अगस्त और एक सितम्बर को चलेगी. इस ट्रेन में स्लीपर के 16 सहित कुल 18 कोच रहेंगे. इसके अलावा 05053 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल का संचालन 30 अगस्त तक पांच फेरों के लिये बढ़ा दिया गया है. 05054 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर 31 अगस्त तक, 05303 गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल 31 अगस्त और 05304 महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल एक सितम्बर तक पांच अतिरिक्त ट्रिप के लिए संचालित होगी.
यह भी पढ़ें : गोंडा ट्रेन हादसे में पांचवें दिन सीआरएस के सामने प्रत्यक्षदर्शियों ने दिए बयान, तैयार हो रही रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 के दौरान चलेगी विशेष ट्रेन, नौ स्टेशनों पर यात्रियों के रुकने का होगा इंतजाम - Maha Kumbh 2025