हिसार: जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उम्मीद लगाई जा रही थी कि बीजेपी उनको हिसार विधानसभा सीट से टिकट दे सकती है, लेकिन बीजेपी ने इस सीट पर तीसरी बार कमल गुप्ता पर भरोसा जताया है. बीजेपी का टिकट नहीं मिलने के बाद सावित्री जिंदल ने कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई. जिसमें कार्यकर्ताओं ने सावित्री जिंदल के टिकट कटने का पुरजोर विरोध किया.
हिसार सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी सावित्री जिंदल: कार्यकर्ताओं ने सावित्री जिंदल को निर्दलीय चुनाव लड़ने की सलाह दी. इसके बाद सावित्री जिंदल ने हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद सावित्री जिंदल ने कहा कि जो कार्यकर्ताओं ने फैसला किया मैं वो करूंगी. उन्होंने कहा मेरा चुनाव लड़ना तय है. सावित्री जिंदल ने कहा कि ये मेरा आखिरी चुनाव है. मैं जनता की सेवा करना चाहती हूं.