सतना। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. सतना लोकसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने पोलिंग बूथों पर पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि "विधानसभा जैसे परिणाम सामने आएंगे लोकसभा के," तो वहीं भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि "उनका काम है कहना लेकिन सबका साथ सबके विकास के साथ हम जीत दर्ज करेंगे." लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग सुबह से लाइनों में लग कर अपना वोट डाल रहे हैं.
भाजपा प्रत्याशी ने परिवार के साथ किया मतदान
सतना जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और बसपा तीनों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है. जिले भर के 1950 मतदान केंद्रों के अंतर्गत 17 लाख से अधिक मतदाता मतदान कर रहे हैं. अभी तक सतना लोकसभा सीट पर 40.83% से अधिक मतदान हो चुका है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह ने बिरला रोड स्थित आईटीआई विद्यालय में पहुंचकर सपरिवार मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि "सबका साथ सबका विकास मोदी जी की इस अवधारणा के साथ हम जीत दर्ज करेंगे और एक बार फिर सतना के विकास को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे."
यहां पढ़ें... |