मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर मैहर में चले लात-घूंसे, 2 लोगों को गोबर में गाड़ने का आरोप - Maihar Land Dispute Fight

मैहर में एक ही परिवार के लोग जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे और डंडे-लाठी चलाए गए. वहीं, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर 2 लोगों को गोबर में जिंदा गाड़ने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

SATNA COUSIN FIGHT IN LAND DISPUTE
जमीनी विवाद में चचेरे भाई आपस में भिड़े (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 12:27 PM IST

सतना: मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहरवा गांव में जमीनी विवाद में एक ही परिवार के 2 पक्ष आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट करते गोबर के दलदल में पहुंच गए. वहीं, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया है कि 2 लोगों को गोबर में जिंदा गाड़ने की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जमीनी विवाद को लेकर मैहर में चले लात-घूंसे (ETV Bharat)

जमीनी विवाद में चचेरे भाई आपस में भिड़े

मोहरवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के 2 चचेरे भाई आप में भिड़ गए. इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि रामजी पटेल और राम नरेश पटेल के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. ऐसे में दोनों परिवारों के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती थी. इसी बीच सोमवार की शाम दोनों में विवाद बढ़ गया और आपस में भिड़ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे और लाठी-डंडे से हमला शुरू कर दिया. जिसमें एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर गोबर में जिंदा गाड़ने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें:

दहशत फैलाने की कोशिश, जबलपुर में बीच सड़क पर युवक की पिटाई, हैरान कर देगा यह वीडियो

रीवा में कथावाचक आपस में भिड़े, कथा सुनाने से शुरू हुआ विवाद, मारपीट का वीडियो आया सामने

दोनों पक्षों के खिलाफ मामला किया दर्ज

रामनगरथाना प्रभारी टीकाराम कुर्मीनेबताया कि "2 पक्ष जमीनी विवाद को लेकर मारपीट कर रहे थे. दोनों पक्ष में गांव से निकलने वाली सड़क को लेकर विवाद चल रहा था. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की भूमि को शासकीय बताकर रोड निकालने की बात कह रहा था, जिससे विवाद हुआ है. पुलिस दोनों पक्ष को थाने लाई और मामला पंजीबद्ध कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है, पुलिस तथ्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई करेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details