मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल में हो रही थी सरस्वती पूजा, दूसरी तरफ मैडम लगा रही थी फिल्मी गानों पर ठुमके - SATNA GOVT SCHOOL VIDEO

सतना के सरकारी स्कूल में एक महिला टीचर ने फिल्मी गानों पर ठुमके लगाए. बसंत पंचमी के मौके के बाद का यह वीडियो है.

SATNA GOVT SCHOOL VIDEO
सरकारी स्कूल में मैडम ने लगाए फिल्मी गानों पर ठुमके (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 9:26 PM IST

सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले के शासकीय विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां स्कूल में महिला टीचर ने बॉलीवुड गाने पर जमकर ठुमके लगाए. गौर करने वाली बात यह है कि यह वीडियो बसंत पंचमी के दिन का बताया जा रहा है. जहां सरस्वती पूजा के दिन सरकारी स्कूल में फीमेल टीचर ने ठुमके लगाए.

सरकारी स्कूल में मैडम ने लगाए ठुमके

दरअसल, मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले का है. शहर के कोलगवा क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा की गई. जहां मां सरस्वती पूजा के बाद स्कूल में फीमेल टीचर फिल्मी गाने में जमकर ठुमके लगाए. मैडम ने फिल्म शराबी का गाना 'मुझे नौ लक्खा मंगा दे रे ओ सईयां दीवाने' गाने पर डांस किया. इस वीडियो को विद्यालय में मौजूद लोगों ने अपने फोन में कैद कर लिया था.

मैडम के डांस का वीडियो वायरल (ETV Bharat)

प्राचार्य को नोटिस जारी

उन्हीं में से किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसे देख लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. लोगों की माने तो जब शिक्षक ही शुभ मौके पर फूहड़ डांस कर रहे हो, तो इससे छात्र-छात्राओं पर इसका सीधा असर होगा. बच्चों में इसका दुष्प्रभाव भी पड़ेगा. इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी तरुणेद्र प्रताप सिंह ने बताया कि "इस वीडियो की सोशल मीडिया के माध्यम से जाने जानकारी मिली है. इस पर विद्यालय प्राचार्य से नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया, क्योंकि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यालय में प्रतिबंधित होती हैं. इस मामले पर नोटिस का जवाब प्राप्त होने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details