सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अमित सोनी का एक अजीबोगरीब कारनामे का मामला सामने आया है. डॉक्टर ने एक मरीज को देखा और उसे स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी पर्ची में दवाइयों का नाम लिख कर दिया. लेकिन जैसे ही मरीज वह पर्चा लेकर अस्पताल के दवा केंद्र में पहुंचा तो पर्चा देखकर दवाइयां देने वाला खुद दंग रह गया. बताया जा रहा है कि पर्चे में लिखी राइटिंग उसे समझ नहीं आई, जिससे मरीज को दवा नहीं मिल पाई. इसके बाद मरीज अस्पताल के बाहर निजी मेडिकल स्टोर में भी गया, लेकिन वहां भी दवा नहीं मिली.
डॉक्टर ने ऐसी लिखी पर्ची, कहीं नहीं मिली दवा
अस्पताल के बाहर मेडिकल स्टोर संचालक डॉक्टर की राइटिंग को अचंभित होकर बार-बार पर्चा देख रहा था कि आखिर इस दवा के पर्चे में कौन सी ऐसी दवा लिखी है, जिसकी लिखावट उसे समझ नहीं आ रही है. इसके बाद यह पर्चा सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि, ''डॉक्टर साहब अपनी खुद की निजी क्लीनिक चलाते हैं. इसके साथ ही वह शासकीय अस्पताल में बैठकर निजी मेडिकल स्टोर की दवाइयां मरीज को लिखते हैं. जिससे कि उनको अच्छा खासा कमिशन प्राप्त होता है. ऐसे में जब कोई मरीज अस्पताल के अंदर से ही दवाइयां लेने की जिद करता है तो इस प्रकार के पर्ची बनाए जाते हैं जिसे देखने के अलाव कोई पढ़ ही नहीं सकता.'' ऐसी ही घटना बुधवार को एक मरीज के साथ अस्पताल में हुई.
ये भी पढ़ें: |