जमशेदपुर:झारखंड की राजधानी रांची में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय का घेराव करने जा रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिसमें कई छात्र घायल हो गए.
छात्रों पर लाठीचार्ज का यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है. विपक्ष ने इस मामले में राज्य सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक सरयू राय ने इस मामले पर राज्य सरकार को नसीहत दी है.
विधायक सरयू राय ने कहा है कि अगर सब कुछ सही है तो राज्य सरकार को इस मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके. उन्होंने कहा है कि इससे छात्र संतुष्ट होंगे. इस तरह परीक्षा में अनियमितता के कारण मामला कोर्ट में चला जाता है जिससे नियुक्ति में परेशानी होती है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है कि विरोध करोगे तो पिटाई होगी.
आपको बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा काफी संघर्ष के बाद 21 और 22 सितंबर 2024 को पूरे राज्य में सीजीएल परीक्षा 2023 आयोजित की गई थी, जिसमें प्रश्नपत्र लीक होने के साथ-साथ कई तरह की अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए छात्र इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.