उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के सर्वोदय स्कूलों में लागू होगा ग्रेडिंग सिस्टम; गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज कैटेगरी होगी, जानिए मानक? - Grading system implemented in UP - GRADING SYSTEM IMPLEMENTED IN UP

यूपी में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए अब सर्वोदय विद्यालयों में ग्रेडिंग सिस्टम (Sarvodaya Vidyalaya in UP) लागू किया जा रहा है. ग्रेडिंग सिस्टम में तय अंक के आधार पर विद्यालय का मूल्यांकन कर उन्हें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज की कैटेगरी में रखा जाएगा.

समाज कल्याण विभाग
समाज कल्याण विभाग (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 6:12 PM IST

लखनऊ : समाज कल्याण विभाग प्रदेश में सभी 75 जिलों में चल रहे सर्वोदय विद्यालय की पढ़ाई की स्थिति में सुधार लाने के लिए अब इनकी ग्रेडिंग करने की तैयारी कर रहा है. इस सत्र से इन सभी सर्वोदय विद्यालयों को ग्रेडिंग के आधार पर उनके गुणवत्ता को जांचा जाएगा. समाज कल्याण निदेशक ने इस संबंध में सभी जिलों को आदेश जारी कर दिया है.

94 आश्रम पद्धति विद्यालयों का संचालन : ग्रेडिंग सिस्टम में तय अंक के आधार पर विद्यालय का मूल्यांकन कर उन्हें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज की कैटेगरी में रखा जाएगा. हर श्रेणी में टॉप 10 विद्यालय को रखे जाने की व्यवस्था की गई है. जानकारी के अनुसार, समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रदेश के 75 जिलों में 94 आश्रम पद्धति विद्यालयों का संचालन किया जाता है. इनमें से 54 विद्यालयों को यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त है, जबकि शेष विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है. दोनों बोर्ड से जुड़े विद्यालयों की रैंकिंग के लिए अलग-अलग ग्रेडिंग प्रक्रिया अपनाई जाएगी.


पांच बार किया जाएगा इन सभी विद्यालयों का मूल्यांकन :समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी सर्वोदय विद्यालयों का मूल्यांकन वर्ष में पांच बार किया जाएगा. यह मूल्यांकन मई, अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर महीने में अर्धवार्षिक परीक्षा और फरवरी में वार्षिक परीक्षा के बाद होगी. मई से अक्टूबर के बीच तीन बार यूनिट टेस्ट भी कराए जाएंगे. समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत की ओर से विभागीय अधिकारियों के साथ सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को इस संबंध में दिशा निर्देश भेजे गए हैं. भेजे गए दिशा निर्देश में कहा गया है कि ग्रेडिंग के लिए प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के प्रत्येक विद्यालय का पांच बार मूल्यांकन होगा. पहले मूल्यांकन बोर्ड परीक्षा के बाद, दूसरा मूल्यांकन पहले यूनिट टेस्ट के बाद, तीसरा मूल्यांकन दूसरा यूनिट टेस्ट के बाद, चौथा मूल्यांकन अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद और पांचवां मूल्यांकन वार्षिक परीक्षा के बाद होगा. विद्यालयों में यूनिट टेस्ट करने का निर्णय पिछले शैक्षिक सत्र में लिया गया था.

केवल दो विद्यालय ही ए श्रेणी में रखे जाएंगे :यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम आने पर विभाग ने यूपी बोर्ड से जुड़े 51 विद्यालयों की ग्रेडिंग कराई है. सिर्फ दो विद्यालय, सर्वोदय बालिका विद्यालय कौड़िहार प्रयागराज और सर्वोदय विद्यालय मेहरौना देवरिया ही A श्रेणी में आए हैं. जबकि, हमीरपुर, महोबा, बांदा, कानपुर नगर और कौशांबी के पांच विद्यालय B श्रेणी में अपनी जगह बना पाए हैं, बाकी 44 विद्यालय C और D श्रेणी में आए हैं.

9 मानकों पर हो रहा है इन विद्यालयों का मूल्यांकन :निदेशक कुमार प्रशांत ने बताया कि सर्वोदय विद्यालय की ग्रेडिंग के लिए विभाग की ओर से 9 मानक बनाए गए हैं. मानकों के आधार पर 100 नंबर का एक प्रारूप तय किया गया है. पहले मानक में छात्रों और शिक्षकों की मासिक उपस्थिति के 10-10 अंक तय किए गए हैं. 91 से 100 फीसदी तक उपस्थिति पर 10 अंक, 81 से 90 फीसदी उपस्थिति पर 8 अंक तय किए गए.

सांस्कृतिक और खेलकूद की उपलब्धि :इसी क्रम में 50 फीसदी से कम उपस्थिति पर जीरो अंक का प्रावधान किया गया है. इसी तरह हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेलकूद की उपलब्धि, विद्यालय की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था नवाचार स्प्लिट ऑफ सिलेबस, ऑनलाइन शैक्षणिक कार्यक्रम स्कूल की क्रियाशीलता और विद्यालय में छात्र-छात्राओं के सीयूईटी, नीट, जेईई और क्लैट जैसी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के मानक को रखा गया है.

यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड दोनों से मान्यता प्राप्त : समाज कल्याण निदेशालय के निदेशक कुमार प्रशांत ने बताया कि प्रदेश में सर्वोदय विद्यालय यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड दोनों से मान्यता प्राप्त हैं. पहले चरण में यूपी बोर्ड के सभी 54 विद्यालयों की ग्रेडिंग कराई जा रही है. इसके बाद सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों की ग्रेडिंग होगी. दोनों ही विद्यालयों के ग्रेडिंग के लिए अलग-अलग मानक तैयार किए गए हैं. पहले चरण में यूपी बोर्ड के विद्यालयों की ग्रेडिंग हो रही है, यह ग्रेडिंग साल में पांच बार कराई जाएगी.


यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड रिजल्ट में इंटर के टॉप 5 से बाहर रहे लखनऊ के होनहार, हाईस्कूल के टॉप 10 में एक भी नहीं - UP BOARD RESULT

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम, इंटरमीडिएट में 75% से अधिक नंबर लाने वाले छात्रों की संख्या में 2.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी - UP Board Result 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details