बालोद: बालोद जिले के सोरर गांव में बसंत पंचमी के मौके पर कलार समाज की ओर से कलार महोत्सव का आयोजन किया गया. माता बहादुर कलारिन की कर्मस्थली में बसंत पंचमी सरहडगढ़ महोत्सव मनाया गया. इस दौरान यहां बतौर अतिथि प्रदेश उप मुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए. इस आयोजन के माध्यम से समाज में अच्छे काम करने वालों को सम्मानित किया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि सरकार गांव गरीब किसान के लिए काम कर रही है. मोदी जी ने किसानों के लिए काम किया है. किसानों को प्राथमिकता दी है."
मातृ शक्ति आगे बढ़ेगी तो देश आगे बढ़ेगा:अरुण साव ने बालोद में कलार महोत्सव खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, " आज बसंत पंचमी का पावन पर्व है. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब तीन विधायक है और तीनों एक मंच पर है. ये समाज का गौरव प्रतिष्ठा और एकजुटता का परिणाम है. समाज के बच्चे शिक्षित आत्मनिर्भर स्वावलंबी बने, इसके लिए काम करने की आवश्यकता है."
अरुण साव ने आगे कहा कि" ये छत्तीसगढ़ ऐसा प्रदेश है, जहां मेहनती लोग रहते हैं. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी ने सपना देखा और आज ये राज्य की सरकार सब समाज को आगे लेकर चल रही है. हम सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है कि छत्तीसगढ़ को प्रदेश का अव्वल राज्य बनाना है.महतारी वंदन योजना की शुरुआत करके महिलाओं को आगे बढ़ाने की शुरूआत हमारी सरकार ने की है. जब मातृ शक्ति आगे बढ़ेगी, तब देश आगे बढ़ता जायेगा."