चंडीगढ़: बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बाद अब हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री तेजी से अपनी पहचान बना रही है. हरियाणवी कलाकारों की लोकप्रियता इस कदर हो चुकी है कि लोग उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आलम ये है कि उनका गाना आते ही लाखों में व्यूज आ जाते हैं. शादी हो या कोई पार्टी बिना हरियाणवी गानों के मानो अधूरी ही है. हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी का ऐसा ही एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
सपना चौधरी का नया गाना: शादी हो या कोई पार्टी हरियाणा की स्टार डांसर और कलाकार सपना चौधरी का नया गाना आंख्या म्ह लोगों को खूब पसंद आ रहा है. देसी गीत नाम के यूट्यूब चैनल पर ये गाना 27 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया था. इसे अभी तक 175,366 बार देखा जा चुका है. गाने का नाम 'आंख्या म्ह' हैं. इस गाने को शिव चौधरी ने गाया है. उन्होंने हरियाणवी स्टार डांसर सपना चौधरी के साथ गाने में अभिनय किया है.