झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग को संजीवनी सेवा कुटीर की सौगात, ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को मिलेगी मदद - HEALTH FACILITY

हजारीबाग सदर अस्पताल में संजीवनी सेवा कुटीर की शुरुआत सांसद और विधायक ने की. 24 घंटे संचालित इस केंद्र से मरीजों को मदद मिलेगी.

Sanjeevani Seva Kutir started for health care help desk in Hazaribag
संजीवनी सेवा कुटीर की शुरुआत करते सांसद और विधायक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 4, 2025, 3:34 PM IST

हजारीबागः सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने जन्मदिन के अवसर पर हजारीबाग वासियों को संजीवनी सेवा कुटीर की सौगात दी है. स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और प्रभावी बनाने के लिए संजीवनी सेवा कुटीर का शुभारंभ हजारीबाग में किया गया.

इसका उद्घाटन शनिवार 4 जनवरी को हजारीबाग सदर अस्पताल में किया गया. यह केंद्र चौबीसों घंटे संचालित होगा और ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को सहायता प्रदान करेगा. जिसमें मरीजों और उनके परिजनों की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित समाधान करना है. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को सही मार्गदर्शन करना है. हेल्प डेस्क के जरिए प्रशिक्षित कर्मचारी मरीजों को उनके उपचार के लिए सही विभाग तक पहुंचाने में मदद करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः हजारीबाग सदर अस्पताल में संजीवनी सेवा कुटीर की शुरुआत (ETV Bharat)

इस मौके पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि संजीवनी सेवा कुटीर हमारे क्षेत्र के उन सभी लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा जिन्हें स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करते हैं. यही उद्देश्य है कि हर मरीज को समय पर सही मार्गदर्शन और इलाज मिल सके. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीज अक्सर अस्पताल की प्रक्रियाओं और चिकित्सा सेवाओं को समझने में असमर्थ होते हैं. इसी समस्या को हल करने के लिए संजीवनी सेवा कुटीर की शुरूआत की गई है.

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह बेहतर प्रयास है, जिसका लाभ अंततः मरीज को मिलेगा. इसके पहले भी कई प्रयास किए गए हैं. इस प्रयास से हजारीबाग और आसपास के लोगों को लाभ मिलने जा रहा है. बेहतर सोच के साथ हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने हेल्प डेस्क बनाया है. उन्होंने इस बात को लेकर गंभीरता दिखाया की कई निजी अस्पताल मरीजों को बहलाकर अपने यहां ले जाते हैं. जिससे मरीजों को फजीहत का सामना करना पड़ता है. हेल्प डेस्क से वैसे मरीजों को भी लाभ मिलेगा और दलालों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो शामिल हुए. इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी काफी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- हेल्थ सर्किट के जरिए राज्य में दुरुस्त होगी स्वास्थ्य सेवा, सीएम हेमंत सोरेन ने उच्च स्तरीय बैठक में दिए निर्देश - NEW MEDICAL COLLEGES IN JHARKHAND

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ के सरकारी स्कूलों में मेडिकल कैंप से बच्चों को हो रहा लाभ, निशुल्क मेडिकल किट का भी वितरण - MEDICAL CAMP

इसे भी पढ़ें- हाथ में आला और मरीजों पर नजर, कुछ इस तरह रिम्स का जायजा लेते नजर आए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी - MINISTER IRFAN ANSARI

ABOUT THE AUTHOR

...view details