दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों के पते पर बनवाए जा रहे फर्जी वोट'; ...संजय सिंह का BJP पर गंभीर आरोप - DELHI FAKE VOTERS CONTROVERSY

BJP के सांसद और केंद्रीय मंत्री चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंककर फ्रॉड कर रहे: सांसद संजय सिंह

AAP का भाजपा पर गंभीर आरोप
AAP का भाजपा पर गंभीर आरोप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 11, 2025, 3:31 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड में सियासी गर्मी तेज हो चुकी है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अब भाजपा पर चुनावी घोटाला और फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री से लेकर सांसद तक के पते पर फर्जी वोट बनवाने के लिए आवेदन किए गए हैं. कई ऐसे पते से बड़ी संख्या में वोट बनवाने के आवेदन किए गए हैं, जिनका कोई अता पता नहीं है. आरोप है कि यह घोटाला भाजपा की चुनावी जीत सुनिश्चित करने के लिए किया गया है. संजय सिंह ने चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.

संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं ने अपने आवासीय और अन्य पतों का दुरुपयोग करते हुए चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की है. भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा सांसद न होते हुए भी अपने बंगले पर 33 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी है. वह अवैध तरीके से 8 माह से सांसद के बंगले पर काबिज हैं. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के पते पर 26 फर्जी वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई. केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान और अन्य भाजपा नेताओं ने भी अपने पतों पर सैकड़ों वोट बनवाने के लिए आवेदन दिए हैं.

फर्जीवाड़ा करके चुनाव जीतना चाहती बीजेपी:संजय सिंह का आरोप है कि सरकारी भवनों, फ्लैटों और यहां तक कि मंदिरों और छोटे कार्यालयों जैसे असंभव स्थानों पर सैकड़ों फर्जी वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई है. संजय सिंह ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा इस तरह फर्जीवाड़ा करके चुनाव जीतना चाहती है.

चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांगःसंजय सिंह ने आरोप लगाया कि हम लोग लगातार शिकायत करते आ रहे हैं. चुनाव आयोग को इन घोटालों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चुनाव आयोग को फर्जी वोट बनाने वाले नेताओं और मंत्रियों पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए. इन गड़बड़ियों और फर्जीवाड़े को चुनाव आयोग को पकड़ना चाहिए, लेकिन जो काम चुनाव आयोग को करना चाहिए, वह हमें करना पड़ रहा है.

अपराध के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस पर भी निशाना साधाःदिल्ली पुलिस द्वारा अपराध में कमी के आंकड़े जारी किया है. इसपर संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में कोर्ट के अंदर हत्या हो रही है, गैंगवार हो रहे हैं और पुलिस कह रही है कि अपराध कम हो गए हैं. यह बेशर्मी की हद है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को शुभकामनाएं देता हूं. 2025 में हत्याएं करवाइए. अवैध में शामिल होकर वसूली कराएं. उसका कुछ हिस्सा भाजपा को भी पहुंचाइए.

ये भी पढ़ें:

  1. यूपी-बिहार से लोगों को लाकर बनवाये जा रहे फर्जी वोट, केजरीवाल का बड़ा आरोप
  2. केजरीवाल ने उठाई जाट समाज के लिए आरक्षण की मांग, कहा- बीजेपी ने वादा पूरा नहीं किया
  3. दिल्ली चुनाव में इस बार होगा उलटफेर?; पिछले चुनावों के वोटिंग प्रतिशत से मिल रहे खास संकेत
  4. अरविंद केजरीवाल ने चला जाट आरक्षण का दांव; जानिए दिल्ली में जाट वोट बैंक का क्या है समीकरण?
  5. केजरीवाल पर मनोज तिवारी का बड़ा हमला, बोले- 'फर्जी आप हैं, 'यूपी-बिहार वाले नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details