नई दिल्लीः दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड में सियासी गर्मी तेज हो चुकी है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अब भाजपा पर चुनावी घोटाला और फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री से लेकर सांसद तक के पते पर फर्जी वोट बनवाने के लिए आवेदन किए गए हैं. कई ऐसे पते से बड़ी संख्या में वोट बनवाने के आवेदन किए गए हैं, जिनका कोई अता पता नहीं है. आरोप है कि यह घोटाला भाजपा की चुनावी जीत सुनिश्चित करने के लिए किया गया है. संजय सिंह ने चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं ने अपने आवासीय और अन्य पतों का दुरुपयोग करते हुए चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की है. भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा सांसद न होते हुए भी अपने बंगले पर 33 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी है. वह अवैध तरीके से 8 माह से सांसद के बंगले पर काबिज हैं. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के पते पर 26 फर्जी वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई. केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान और अन्य भाजपा नेताओं ने भी अपने पतों पर सैकड़ों वोट बनवाने के लिए आवेदन दिए हैं.
फर्जीवाड़ा करके चुनाव जीतना चाहती बीजेपी:संजय सिंह का आरोप है कि सरकारी भवनों, फ्लैटों और यहां तक कि मंदिरों और छोटे कार्यालयों जैसे असंभव स्थानों पर सैकड़ों फर्जी वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई है. संजय सिंह ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा इस तरह फर्जीवाड़ा करके चुनाव जीतना चाहती है.