नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार देर शाम चुनाव प्रचार के दौरान कथित हमले को लेकर पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी वाले केजरीवाल से चुनाव जीत नहीं सकते तो उन्हें खत्म करना चाहते हैं. शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में संजय सिंह ने कहा कि भाजपा वाले केजरीवाल से इतनी नफरत क्यों करते हैं?
उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में हार के डर से भाजपा अपनी नीच हरकतों पर उतर आई है और अब उसने गुंडों को भेजकर अरविंद केजरीवाल पर कायराना हमला कराया और जान से मारने की कोशिश की. पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि भाजपा अरविंद केजरीवाल की जान की दुश्मन बन गई है.
BJP वाले केजरीवाल के बन गए दुश्मन
संजय सिंह ने कहा कि पदयात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया, यह बहुत ही चिंताजनक और गंभीर बात है. पहले ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करके केजरीवाल को जेल में डाला गया. जेल के अंदर उन्हें इंसुलिन नहीं दी गई, उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई. अब जब वे अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं, तो उन पर बीजेपी की ओर से हमला किया जा रहा है. बीजेपी वाले अरविंद केजरीवाल की जान के दुश्मन बन गए हैं और अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ भी होता है, तो इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा जिम्मेदार होगी.
उन्होंने कहा कि अब किस हद तक दुश्मनी निभाना चाहते हैं. किस हद तक ये अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़े हैं. मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के लोगों से पूछना चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के प्रति आपके मन में कितनी नफरत भरी है? आप यह काम करेंगे, हमले करवाएंगे?