हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले सरकार के लिए अब मुसीबत बने सफाई कर्मचारी, आंदोलन की तैयारी - Sanitation Workers Protest - SANITATION WORKERS PROTEST

Haryana Sanitation Workers Protest: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार के लिए एक और मुसीबत खड़ी हो सकती है. सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का ऐलान कर दिया है. 21 जुलाई को रोहतक में उनकी महापंचायत होगी.

Haryana Sanitation Workers Protest
प्रदर्शन करते सफाई कर्मचारी (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 12, 2024, 7:58 PM IST

चुनाव से पहले सरकार के लिए अब मुसीबत बने सफाई कर्मचारी (वीडियो- ईटीवी भारत)

चरखी दादरी: विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सभी संगठन अपनी मांगों को लेकर अब सामने आने लगे हैं. शायद चुनाव का समय उन्हें अपनी मांगों को पूरा करवाने का सबसे ज्यादा सही लगता है. इसी सिलसिले में हरियाणा में निकाय सफाई कर्मचारी प्रदेश सरकार के गले की फांस बन सकते हैं. सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को उल्टी झाड़ू के साथ रोष प्रदर्शन करते हुए आंदोलन का बिगुल बजा दिया है.

सफाई कर्मचारियों के आंदोलन के चलते शहरों में गंदगी के ढेर लग सकते हैं. सफाई कर्मियों ने सरकार को सीधे रूप से चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती तो विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को आइना दिखाने का काम करेंगे.

दादरी नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों ने प्रधान सूरज कुमार की अगुवाई में एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर मंथन किया. मीटिंग के बाद कर्मचारियों ने उल्टी झाडू के साथ शहर की सड़कों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस दौरान सफाई कर्मियों ने बताया कि उन्हें ना समय पर वेतन मिलता है और ना ही लाभ भत्ते मिलते.

इसके अलावा उनकी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से कई बार समझौता होने के बाद भी लागू नहीं किया जा रहा है. ऐसे में वो अपना काम भी सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं. अगर ऐसा ही रहा तो वे हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे. जिससे गंदगी के ढेर लग जाएंगे. कर्मचारियों ने नगर परिषद अधिकारी के अलावा डीसी कार्यालय पहुंचकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने साफ कहा कि मांगे पूरी होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. वहीं रोहतक में 21 जुलाई को प्रदेशभर के सफाईकर्मी बड़ी मीटिंग करेंगे, जिसमें हड़ताल का निर्णय भी लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- वेतन ना मिलने से परेशान सफाई कर्मचारियों ने मार्केट कमेटी के सचिव को सौंपा ज्ञापन
ये भी पढ़ें- सफाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने बढ़ाया मानदेय, अब मिलेंगे इतने रुपये
ये भी पढ़ें- गुड़गांव में सफाई व्यवस्था के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है–भूपेंद्र सिंह हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details