राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सफाई कर्मचारी, रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन - Sanitation workers strike - SANITATION WORKERS STRIKE

Sanitation workers Demands, नगर परिषद सफाई कर्मचारी यूनियन बाड़मेर के बैनर तले गुरुवार को सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने नगर परिषद से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक सफाई कर्मचारियों ने रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सफाई कर्मचारी
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सफाई कर्मचारी (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 6:45 PM IST

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सफाई कर्मचारी (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर :नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय से जिला कलेक्टर कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. उनकी मांग है कि सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में वाल्मीकि समाज को संपूर्ण प्राथमिकता दी जाए. इसके साथ ही 2018 की सफाई कर्मचारी भर्ती में लगे अन्य समाज के कार्मिकों से भी सफाई कार्य करवाने सहित विभिन्न मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा.

कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल:नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के मुताबिक संयुक्त वाल्मीकि एवं श्रमिक संघ जयपुर की ओर से प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई है. सफाई कर्मचारियों ने बताया कि 2024 में 24797 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी हुई है. ऐसे में हमारी मांग है कि सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज के लोगों को पूर्ण रूप से प्राथमिकता दी जाए.

पढे़ं.सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के इफेक्ट, सड़ रहा है शहर !, करीब 8 हजार मीट्रिक टन कचरा सड़कों पर - sanitation workers strike

उनके अनुसार 2018 में हुई सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि के अलावा अन्य समाज के लोगों को भी सफाई कर्मचारी नियुक्त किया गया और वह कर्मचारी शहर में साफ-सफाई आदि का काम नहीं करते हैं. इसके चलते सफाई कर्मचारियों पर कार्यभार बढ़ रहा है. ऐसे में 2024 में आरक्षण वर्गीकरण को समाप्त कर सम्पूर्ण रूप से वाल्मीकि समाज को ही प्राथमिकता दी जाए. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और सरकार के समक्ष अपनी मांग रखी है. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details