सरगुजा:संदीप लकड़ा हत्याकांड का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को सर्व आदिवासी समाज के प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री टीएम सिंहदेव पहुंचे. बीते तीन दिनों से सर्व आदिवासी समाज संदीप लकड़ा हत्याकांड में अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे टीएस सिंह देव ने कहा कि '' सरकार की लचर कानून व्यवस्था के चलते अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. शातिराना अंदाज में बदमाशों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.''
संदीप लकड़ा हत्याकांड: टीएस सिंहदेव ने कहा कि '' पुलिस ने पीड़ित परिवार को न्याय देने की जगह उसे गुमराह करने का काम किया. थाने में जब परिवार के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई तो आरोपी ठेकेदार ने उलटे चोरी का मामला दर्ज करा दिया. आरोपियों ने पीड़ित परिवार को इस मामले से दूर रखने की पूरी कोशिश की. पुलिस ने भी पीड़ित को मदद देने के बजाए आरोपियों की मदद की.''
''शातिर आरोपियों को पुलिस की मदद मिली जिसके चलते सबूतों को छिपाया गया. पुलिस ने कुछ लोगों को निलंबित जरुर किया है. बिना गलती के किसी को हटाया नहीं जाता. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं''. - टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम