उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र से निकली समरसता बाइक यात्रा प्रयागराज पहुंची, अयोध्या में रामलला के करेंगे दर्शन - Samrasata Bike Yatra for ayodhya

महाराष्ट्र से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की समरसता बाइक यात्रा (Samrasata Bike Yatra of Bajrang Dal) आज प्रयागराज पहुंची. इस दौरान सभी भक्तों का स्वागत किया गया. कल सभी रामनगरी में रामलला का दर्शन करने के लिए रवाना होंगे.

Etv Bharat
महाराष्ट्र समरसता बाइक यात्रा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 10:05 PM IST

बजरंग दल विदर्भ प्रांत के संयोजक नवीन जैन और अमोल ठाकरे ने दी जानकारी

प्रयागराज/मिर्जापुर: राम नगरी अयोध्या में कई सदियों के इंतजार के बाद 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में दर्शन पूजन शुरू हो गया है. 22 जनवरी को जब प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश की तमाम हस्तियों की मौजूदगी में हुई. 22 जनवरी के बाद से राम मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. देश के कोने कोने से श्रद्धालु प्रभु श्री राम के दर्शनों के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के नागपुर की दीक्षा भूमि से भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की समरसता बाइक यात्रा प्रयागराज पहुंची. मंगलवार को सभी संगमनगरी से रामनगरी अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के लिए रवाना होंगे.

महाराष्ट्र के नागपुर जिले के दीक्षा भूमि से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का दल बाइक से अयोध्या दर्शन के लिए 9 फरवरी को निकला. 130 सदस्यों वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का यह दल जबलपुर, सतना और रीवा से होते हुए रविवार की रात प्रयागराज पहुंच गया. समरसता बाइक यात्रा में जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए प्रयागराज पहुंचे रामभक्तों का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी भी लगाई. यह यात्रा सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के माघ मेले के शिविर में रात्रि विश्राम करेगी. जहां से यह समरसता बाइक यात्रा मंगलवार सुबह अयोध्या के लिए रवाना होगी.

राम भक्त मल्हारी केशव प्रसाद पवार ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-दिल्ली और पंजाब के सीएम ने किए रामलला के दर्शन, बोले- अयोध्या आकर अच्छा लगा

महाराष्ट्र से चली बाइक यात्रा जाएगी अयोध्या:बजरंग दल के विदर्भ प्रांत के संयोजक नवीन जैन ने बताया कि इस यात्रा में 50 बाइकों के साथ 2 रथ और 4 चार पहिया वाहन चल रहे हैं. इसी के साथ इस यात्रा में कुल 130 राम भक्त शामिल हैं, जो लगभग 900 किलोमीटर की दूरी तय कर सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए निकले हैं. इस दल में समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हैं. इसमें दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग जे साथ ही सामान्य वर्ग के लोग भी शामिल हैं.

इस यात्रा की खास बात यह है, कि दल में शामिल राम भक्त प्रभु श्री राम के जयकारे के साथ ही बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और भगवान गौतम बुद्ध के भी जयकारे लगा रहे हैं. इस यात्रा के जरिए समाज को जोड़ने और ऊंच नीच का भेदभाव खत्म कर लोगों के बीच सामाजिक समरसता का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद के विदर्भ क्षेत्र के महानगर मंत्री अमोल ठाकरे के मुताबिक समरसता बाइक यात्रा मंगलवार सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंच जाएगी.

अयोध्या पहुंचने पर यात्रा का स्वागत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के साथ ही विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे और बजरंग दल के संयोजक नीरज जी धनोरिया करेंगे. इसके बाद सभी बजरंगी सामूहिक तौर पर प्रभु श्री राम के दर्शन पूजन करेंगे और समरसता का भी संदेश देंगे.जिसके बाद अयोध्या में ही इस यात्रा का समापन हो जाएगा.जिसके बाद सभी कार्यकर्ता अपने अपने वाहनों से उसी मार्ग से वापस नागपुर लौट जाएंगे.

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वालों की ताता लगा हुआ है. कोई पैदल तो कोई किसी साधन से अयोध्या पहुंचकर राम भगवान का दर्शन कर रहा है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के पुणे जनपद के रहने वाले राम भक्त मल्हारी केशव प्रसाद पवार एक महीने से साइकिल चलाकर मिर्जापुर पहुंचा. इसके बाद मिर्जापुर जिला मुख्यालय सोमवार को पहुंचकर जिला अधिकारी से प्रमाण पत्र लेकर आगे के जनपदों के लिए रवाना होंगे. 2300 किलोमीटर यात्रा को पूरा कर भगवान श्री राम का दर्शन करेंगे.

यह भी पढ़े-भगवान राम की नगरी के रेलवे स्टेशनों पर तेलगु में भी होने लगा अनाउंसमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details