उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट में संभल जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने दाखिल की निगरानी याचिका - ALLAHABAD HIGH COURT

इलाहाबाद हाईकोर्ट में संभल जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने निगरानी याचिका दाखिल की है.

Photo Credit- ETV Bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 7:25 PM IST

प्रयागराज: संभल की शाही जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने जिला न्यायालय में लंबित दीवानी मुकदमे के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में निगरानी याचिका दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दाखिल निगरानी याचिका याचिका के माध्यम से संभल जिला न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे की पोषणीयता पर सवाल उठाते हुए उसे रद्द किए जाने की गुहार लगाई गई है.

साथ ही निगरानी याचिका पर अंतिम निर्णय आने तक मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगाने की मांग की गई है. इसके अलावा एडवोकेट कमिश्नर की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किए जाने और दीवानी अदालत के सर्वे आदेश की आगे की प्रक्रिया पर रोक लगाने की भी मांग की गई है. मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की इस निगरानी याचिका पर मंगलवार या बुधवार को सुनवाई हो सकती है. इस मामले में हिंदू पक्ष ने पहले ही कैविएट दाखिल कर रखा है.

जामा मस्जिद में हरि हर मंदिर होने का उल्लेख इतिहास में होने का दावा किया जा रहा है. मंडलीय गजेटियर के अनुसार अबुल फजल की 'आइन-ए-अकबरी' में संभल में भगवान विष्णु के प्रसिद्ध हरि हर मंदिर के बारे में लिखा गया है. पुराने संभल शहर के मध्य में विशाल टीले को कोट यानी किला कहा जाता है. यहां भगवान विष्णु का प्रसिद्ध मंदिर होने का प्रमाण है. कहा जा रहा है कि मंदिर का निर्माण पृथ्वीराज चौहान या राजा जगत सिंह या बरन के डोड राजा विक्रम सिंह के परपोते नाहर सिंह ने कराया था. एचआर नेविल ने मुरादाबाद गजेटियर (वर्ष 1911) में लिखा था कि मंदिर अब अस्तित्व में नहीं है. इसकी जगह एक मस्जिद ने ली है. मस्जिद भवन पर प्लास्टर किया गया है.

ये भी पढ़ें- संभल हिंसा मामले में एक और गिरफ्तारी, CO अनुज चौधरी पर गोली चलाने का आरोपी सलीम दिल्ली से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details