संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक पिता ने अपनी 19 साल की बेटी की लोहे के सरिया से पीट-पीटकर हत्या कर दी. यही नहीं बेटी की हत्या करने के बाद कातिल पिता ने सुसाइड करने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दिनदहाड़े युवती की हत्या से इलाके में दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंचे ASP सहित पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली है. पुलिस ने अंशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है.
मामला संभल जिले के एंचौड़ा कंबोह थाना इलाके के गांव अशरफपुर का है. जहां मंगलवार को दिनदहाड़े एक शख्स ने अपनी 19 साल की बेटी की घर में ही लोहे के सरिया से पीट-पीट कर हत्या कर दी. यही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने जहरीला पदार्थ खाकर खुद भी जान देने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर उसे निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया. वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें -नशेबाजी के दौरान हुए विवाद में दोस्तों ने डंडे से पीटकर की हत्या, दो गिरफ्तार - KANPUR MURDER