संभल : शिक्षक से आईएस अफ़सर बने संभल जिले के डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वह किसी और कारण से नहीं, बल्कि फिर से शिक्षक की भूमिका में नज़र आने पर चर्चा में हैं. दरअसल डीएम शनिवार को विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां वह बच्चों को भूकंप का पाठ पढ़ाते नजर आए और अंग्रेजी की कविता को आसान तरीके से समझाया.
दरअसल आईएएस अफसर बनने से पहले जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया शिक्षक थे. वर्तमान में संभल में जिलाधिकारी हैं. शनिवार को वह जिले के गांव आटा के कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां डॉ. राजेंद्र पैंसिया के भीतर का शिक्षक जाग उठा और बच्चों को पढ़ाने लगे. इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों को भूकंप आने की वजह बताई और भूकंप के नुकसान से बचाव जैसे आवश्यक पाठ को पढ़ाया. इसके अलावा उन्होंने बच्चों को अंग्रेजी की कविता को आसान तरीके से समझाया. डीएम को शिक्षक की भूमिका में देखकर बच्चे और शिक्षक बेहद खुश नजर आए. इस बीच डीएम ने बच्चों के बीच बैठकर विद्यालय का माहौल काफी खुशनुमा कर दिया.