उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अखिलेश यादव बोले- बीजेपी सरकार ने भर्ती परीक्षाओं को बना दिया मजाक, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ - Akhilesh Yadav blames BJP

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 6:08 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 7:36 PM IST

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में कहा कि बीजेपी सरकार ने भर्ती परीक्षाओं को मजाक बनाकर रख दिया है. परीक्षा के नाम पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि फरवरी माह में पुलिस भर्ती और समीक्षा अधिकारी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अब नीट परीक्षा को मजाक बना दिया गया है. अब UGC-NET की परीक्षा भी लीक होने के बाद रद्द हो गयी. सपा नेता अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार में पेपर माफ़िया एक के बाद एक परीक्षा के पेपर लीक कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. पेपर लीक किसी की भी देश के खिलाफ बड़ी साजिश हो सकती है?

यादव ने कहा कि पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होगा तो कानून-व्यवस्था नहीं सुधरेगी. इससे देश-प्रदेश में अशांति और अस्थिरता बनी रहेगी. NEET की परीक्षा में घपला होगा, तो ईमानदार लोग डॉक्टर नहीं बन पाएंगे और देश के लोगों के इलाज के लिए भविष्य में डॉक्टरों की कमी और बढ़ जाएगी और बेईमान लोग, जनता के जीवन के लिए ख़तरा बन जाएंगे. ⁠

उन्होंने कहा कि UGC-NET परीक्षा न होने से, पहले से शिक्षकों की जो कमी चली आ रही है, उसमें और भी ज़्यादा इज़ाफ़ा होगा. शिक्षकों की कमी से देश के मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न होगी, जो कालांतर में देश के लिए बेहद घातक साबित होगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इन सबसे प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था चौपट हो जाएगी.

ये हमारे देश के शासन-प्रशासन व देश के मानव संसाधन के विरूद्ध कोई बहुत बड़ा षड्यंत्र भी हो सकता है, जिसके दूरगामी नकारात्मक परिणाम निकलेंगे. इसीलिए कोर्ट की निगरानी में इसकी कठोर जांच हो और दोषियों को कठोरतम सज़ा दी जाए. कोई भी अपराधी छोड़ा न जाए, फिर वो चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो या फिर उसके सिर पर सत्ता का हाथ ही क्यों न हो? यादव ने कहा कि लोग कह रहे हैं जो भ्रष्ट लोग कोरोना के वैक्सीन में चुनावी चंदे के नाम पर पीछे से करोड़ों रुपये खा सकते हैं, वो भला परीक्षा-प्रणाली को क्या छोड़ेंगे?

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार कोई परीक्षा पारदर्शिता से नहीं करा पा रही है. भर्ती परीक्षाओं के कई पेपर पहले ही लीक हो चुके हैं. भाजपा सरकार ने छात्रों, नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया है.

ये भी पढ़ें-शुगर मिल पर पथराव मामले में फैसला; भाजपा के पूर्व विधायक काशीराम दिवाकर सहित 6 दोषियों को 7 साल की सजा, 1-1 लाख का जुर्माना - Former BJP MLA sentenced

Last Updated : Jun 20, 2024, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details