अम्बेडकरनगर: यूपी की अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट से सपा सांसद लालजी वर्मा की एक एक्स पोस्ट ने यूपी की सियासत में हलचल मचा दी है. लालजी वर्मा ने ऐसे मुद्दे को छेड़ा कि अब एनडीए गठबंधन में ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं.
लालजी वर्मा ने यूपी की सरकरी नौकरियों में आरक्षण का मुद्दा उठाया तो एनडीए गठबंधन की सहयोगी पार्टी अपना दल एस की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी योगी सरकार को चिट्ठी लिख दी. अनुप्रिया पटेल की चिट्ठी से योगी सरकार पर सवाल खड़े हो गए हैं. लालजी वर्मा ने योग्य न होने का हवाला दे कर आरक्षित पदों को खत्म करने का मुद्दा उठाया है.
सपा के नवनिर्वाचित सांसद लालजी वर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा है- "SGPGI लखनऊ में NEUROLOGY DEPARTMENT में प्रोफेसर की दो सीट थी जिसमें एक सीट UR और एक सीट OBC की थी. इस एक सीट के लिए डॉ. सर्वेश वर्मा अकेले उम्मीदवार थे. सर्वेश वर्मा ने अपने पहले ही प्रयास में MBBS और उसके उपरांत MD MEDICINE में क्वालीफाई किया था. सर्वेश वर्मा को DM NEUROLOGY के लिए काउंसलिंग में SGPGI में पहली सीट आवंटित हुई थी. DM की परीक्षा में कोई आरक्षण लागू नहीं होता है. ऐसे टैलेंटेड डॉक्टर को Not found suitable करके बाहर कर दिया गया." लालजी वर्मा ने पूछा है कि बड़े संस्थानों में ऐसा क्यों होता है. जहां OBC की सीटें Not found suitable करके खाली छोड़ दी जाती है. क्या ओबीसी होना ही डॉ. सर्वेश का गुनाह है.