कुशीनगर: जिले के सेवरही थाना क्षेत्र में सपा नेता द्वारा 13 साल की बच्ची के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. इससे पहल पुलिस ने छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था. जांच के बाद रेप की धारा बढ़ाई गई है. वहीं, केस दर्ज होने के बाद सपा नेता फरार है. सपा नेता सेवरही नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुका है. जिसके कारण मामला इलाके में चर्चा का विषय बना है.
कुशीनगर में सपा नेता ने 13 साल की बच्ची से किया रेप, दुकान में ले जाकर किया घिनौना काम - RAPE IN KUSHINAGAR
नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुका है आरोपी, पुलिस ने पहले दर्ज किया छेड़छाड़ और मारपीट का केस, बाद में दुष्कर्म में बदला
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 18, 2025, 10:51 PM IST
सेवरही पुलिस को पड़रौना निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने ससुराल में परिवार के साथ रहते हैं. उसकी 13 वर्षीय बेटी 11 जनवरी को उसे खाना देकर लौट रहा था. तभी रास्ते में नगर के अनूप सोनी ने उसकी बेटी का हाथ पकड़ अपनी दुकान के पिछले कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. बेटी जब जब रोते हुए घर पहुंची तो परिजनों से आपबीती सुनाई. जब आरोपी से पूछा तो उसने जानमाल की धमकी दी. नाबालिग के पिता ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
स्थानीय लोगों की मानें तो आरोपी अनूप सोनी सपा नेता नगर में सोने चांदी की दुकान चलाता है. उधार व जरूरतों के अनुसार पैसे लेनदेन का भी काम करता है. बीते नगर पंचायत चुनाव में नगर अध्यक्ष सेवरही पद के लिए सपा पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा है. आरोप लगने के बाद नगर में तीन दिन से मामला चर्चा में है. वहीं, आरोपी सोनी का कहना है कि उसकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण उन्हें बदनाम करने की साजिश रची गयी है. सपा के विधानसभा अध्यक्ष राकेश यादव ने भी सपा नेताओं को बदनाम करने की साजिश बताकर निष्पक्ष जांच की मांग की है.
सीओ तमकुहीराज अमित सक्सेना ने बताया कि थाना सेवरही पर एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी व मार-पीट का प्रकरण संज्ञान में आया. पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर थाना सेवरही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. विवेचना के दौरान आरोपी के खिलाफ रेप की धारा बढ़ाई गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है.